OMG! ”तारक मेहता का उलटा चश्‍मा” छोड़ रही हैं दयाबेन, वजह है ये

पॉपुलर टीवी शो ‘तारक मेहता का उलटा चश्‍मा’ के फैंस के लिए बुरी खबर है. शो में दयाबेन का किरदार निभानेवाली दिशा वकानी शो छोड़ने वाली हैं. स्‍पॉटब्‍वॉय की खबर के अनुसार दिशा की प्रेग्‍नेंसी के बाद उनके शो छोड़ने की खबरों ने जोर पकड़ा था, लेकिन फिर शो के निर्माताओं ने मार्च में एक्‍ट्रेस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 12, 2018 9:24 AM
an image

पॉपुलर टीवी शो ‘तारक मेहता का उलटा चश्‍मा’ के फैंस के लिए बुरी खबर है. शो में दयाबेन का किरदार निभानेवाली दिशा वकानी शो छोड़ने वाली हैं. स्‍पॉटब्‍वॉय की खबर के अनुसार दिशा की प्रेग्‍नेंसी के बाद उनके शो छोड़ने की खबरों ने जोर पकड़ा था, लेकिन फिर शो के निर्माताओं ने मार्च में एक्‍ट्रेस के लौटने की बात कही थी.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, दिशा पिछले कई महीने से मैटरनिटी लीव की वजह से गायब हैं. उन्‍होंने पिछले साल सितंबर में आखिरी बार शो के लिए शूट किया था. जिसके बाद से उन्‍होंने फिर शो में वापसी नहीं की. पिछले साल नवंबर में उन्‍होंने एक बेटी का जन्‍म दिया था.

अब खबरें है कि दिशा अपनी शादी और पर्सनल लाईफ में बिजी है. वे अपने बेटी के साथ ज्‍यादा से ज्‍यादा समय बिताना चाहती हैं और अपना पूरा समय बेटी को देना चाहती हैं. ऐसे में दिशा की शो में वापसी मुश्किल है. बता दें कि दिशा वकानी ने साल 2015 में मुंबई के चार्टेड अकाउंटेंट मयूर पाडिया से शादी की थी.

खबरें तो यह भी है कि शो के मेकर्स नये चेहरे की तलाश कर रहे हैं. गौरतलब है कि दिशा ‘तारक मेहता का उलटा चश्‍मा’ से पिछले काफी लंबे समय से जुड़ी है. उनके अनोखे अंदाज के चलते उन्‍होंने खूब सुर्खियों बटोरी थीं. उनके डायलॉग डिलीवरी का अंदाज भी बेहद निराला है. दया अपने रोल के लिए आवाज बदलकर बोलती हैं. यह शो टीवी के चर्चित शोज़ में गिना जाता है.

बता दें कि दिशा इस शो के अलावा ‘जोधा अकबर’, ‘देवदास’, ‘लव स्टोरी 2050’ और ‘मंगल पांडेय: द राइजिंग’ जैसी फिल्‍मों में नजर आ चुके हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version