मुंबई :‘ रंगीला’, ‘ दौर’ और‘ जुदाई’ जैसी फिल्मों में काम करने वाली और 90 के दशक में हिन्दी फिल्म जगत की प्रमुख अभिनेत्री में शुमार होने वाली अभिनेत्री उर्मिला मातोंडर ने बाद के दिनों में‘ कौन’, ‘ पिंजर’ और सत्या’ जैसी फिल्मों में चरित्र अभिनय करने का निर्णय लिया. फिल्मों में अपने सफर को याद करते हुये उर्मिला ने कहा कि रूपया कमाना कभी उनके एजेंडे में शामिल नहीं रहा और उनका लक्ष्य ऐसी फिल्में चुनने का था जिनसे उनकी अभिनय क्षमता निखर कर सामने आ सके.
संबंधित खबर
और खबरें