मुंबई : कपिल शर्मा के साथ कभी कोस्टार, तो कभी दुश्मनी तक का रिश्ता रखनेवाले सुनील ग्रोवर ने कपिल शर्मा के अच्छे स्वास्थ्य और खुशहाली की दुआ मांगी है.
दरअसल, आज कपिल का हैप्पी वाला बर्थडे है और सुनील ने ट्विटर पर उन्हें बर्थडे विश किया है. उन्होंने लिखा है – हैप्पी बर्थडे कपिल. भगवान आपको स्वस्थ और खुश रखें. प्यार और दुआएं.
Happy Birthday @KapilSharmaK9 May God keeps you healthy and happy brother. Love and wishes.
— Sunil Grover (@WhoSunilGrover) April 2, 2018
जी हां, आप भी यही सोच रहे होंगे कि कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर का रिश्ता समझना थोड़ा मुश्किल है. कभी दोनों ट्विटर पर लड़ते हैं, तो कभी सलामती की दुआ भी करते हैं.
गौरतलब है कि ‘कॉमेडी नाइट्स विद कपिल’ और ‘द कपिल शर्मा शो’ में कपिल के साथ स्टेज शेयर कर चुके सुनील ग्रोवर ने गुत्त्थी बनकर काफी लोकप्रियता बटोरी थी. लेकिन दो बार कपिल के साथ सुनील का मनमुटाव हुआ. बताते चलें कि हाल ही में ट्विटर पर दोनों ने एक-दूसरे कोकाफी खरी-खोटी सुनायी थी.
फिलहाल,कपिल शर्मा नये शो ‘फैमिली टाइम विद कपिल शर्मा’ के साथ टीवी पर लौट आये हैं. वहीं, सुनील ग्रोवर के बारे में खबर आ रही है कि वह कपिल की कथित एक्स गर्लफ्रेंड प्रीति सिमोस के साथ नया शो लेकर आ रहे हैं.
आइपीएल के सीजन में टीवी पर आ रहे इस शो का नाम ‘क्रिकेट कॉमेडी’ होगा. बताया जाता है कि इस शो के साथ भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनीकेअलावा, कपिल देव और वीरेंद्र सहवाग जैसे नाम भी जुड़े हैं.
इस शो को कपिल शर्मा के शो की क्रिएटिव डायरेक्टर रह चुकीं प्रीति सिमोंस अपने प्रोडक्शन हाउस ‘लिल फ्रोडो प्रोडक्शंस’ के बैनरतले प्रोड्यूस करेंगी.
Mrunal Thakur और धनुष की डेटिंग की खबरें सच या झूठ? साउथ के एक इवेंट में हुई थी पहली मुलाकात
Anupama Twist: अनुपमा ने गौतम के मुंह पर फेंकी कीचड़, दी ये धमकी, अंश-प्रार्थना की शादी में होगा हाई-वोल्टेज ड्रामा
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अरमान संग रिश्ता भूल कृष और तान्या की शादी बचाएगी अभीरा, इस शख्स को बीच में आने से रोकेगी
Most Watched Movies on OTT: देशभक्ति से लेकर फैमिली ड्रामा तक, ओटीटी पर बवाल मचा रही है ये टॉप 5 फिल्में