मुंबई : ‘ये हैं मोहब्बते’ जैसे टीवी सीरियल में काम करने वाली चर्चित अभिनेत्री शिरीन मिर्जा इन दिनों परेशान है. परेशानी उन्हें अपने एक्टिंग की करियर से नहीं बल्कि मुंबई में घर नहीं मिलने से है. अपने इस दर्द को बयान करते हुए उन्होंने फेसबुक पर लिखा – मुंबई में मुझे घर नहीं मिल रहा है, क्योंकि मैं मुसलिम हूं और बैचलर एक्टर हूं. यह तसवीर उस वक्त की है, जब मैं मुंबई आयी थीं. 8 साल बीताने के बाद मुझे घर नसीब नहीं हुआ है….. मैं सिगरेट नहीं पीती, ड्रिंक भी नहीं करती और मेरा कोई अपराधिक रिकार्ड भी नहीं है…तो लोग मेरे कैरेक्टर को कैसे जज कर सकते हैं ?
संबंधित खबर
और खबरें