अच्छी पटकथा और गंभीर फिल्मों में अभिनेत्री का किरदार निभा चुकीं भूमि पेडनेकर आजकल चंबल के जंगलों में दिख रही हैं. ‘दम लगाकर हइशा’ फिल्म से जबरदस्त इंट्री करने वाली भूमि ने हमेशा चुनौतीपूर्ण भूमिकाएं की है. अब वह अभिषेक चौबे की फिल्म ‘सोन चिरैया’ में नजर आएंगी. इस फिल्म में उनके अपोजिट सुशांत सिंह राजपूत हैं. भूमि ने सोशल मीडिया पर अपनी अपकमिंग फिल्म का लुक शेयर किया है, जिसमें वो कंधें पर बंदूक टांगें नजर आ रहीं हैं. बता दें कि अभिषेक चौबे ने ‘इश्किया’ और ‘उड़ता पंजाब’ का निर्देशन किया था.
संबंधित खबर
और खबरें