TV रियलिटी शो में आने से पहले ”बिग बॉस” सलमान को नहीं था अपने ”दम” पर यकीन…!

मुंबई : ‘बिग बॉस’ और ‘दस का दम’ जैसे टीवी शो में बेहतरीन मेजबानी से लोगों का दिल जीतने वाले सुपरस्टार सलमान खान ने छोटे पर्दे पर अपनी सफलता का श्रेय अपने पिता सलीम खान को दिया है. उनका कहना है कि शुरुआत में वह छोटे पर्दे पर अपना असल व्यक्तित्व सामने लाने को लेकर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 29, 2018 8:08 PM
feature

मुंबई : ‘बिग बॉस’ और ‘दस का दम’ जैसे टीवी शो में बेहतरीन मेजबानी से लोगों का दिल जीतने वाले सुपरस्टार सलमान खान ने छोटे पर्दे पर अपनी सफलता का श्रेय अपने पिता सलीम खान को दिया है. उनका कहना है कि शुरुआत में वह छोटे पर्दे पर अपना असल व्यक्तित्व सामने लाने को लेकर झिझक रहे थे.

करीब नौ साल पहले ‘दस का दम’ से अपने छोटे पर्दे की पारी की शुरुआत करने वाले सलमान ने कहा, मैंने इससे (दस का दम से) अपने छोटे पर्दे की पारी की शुरुआत की थी, उस समय मेरे आसपास बहुत नकारात्मकता थी.

मैं ‘दस का दम’ में अपना असली व्यक्तित्व दिखाने को लेकर काफी डरा हुआ था. मुझे लगता है कि टीवी एक बेहद शक्तिशाली माध्यम है… इसलिए मैं काफी डरा हुआ था.

अभिनेता ने कहा, मैंने अपने पिता से पूछा कि मैं इसे करूं या नहीं, शो आम लोगों से जुड़ा है और मैं खुद को प्रस्तुत करने को लेकर डरा हुआ था. उन्होंने पूछा कि तुम किस का तरह होना चाहते हो?

तुम जो हो वही दुनिया को दिखाओ. अगर तुम्हें अपनाया गया, तो ठीक, अगर नहीं, तो अपने आपको बदल लेना. ‘दस का दम’ का नया सीजन चार जून से सोनी पर प्रसारित होगा.

बतातेचलें कि सलमान खान जल्द ही ‘रेस 3’ में नजर आयेंगे. फिल्म में सलमान के अलावा, जैकलीन फर्नांडिज, अनिल कपूर, डेजी शाह, बॉबी देओल और साकिब सलीम जैसे कलाकार शामिल हैं.

सलमान खान की ‘रेस 3’ ईद के मौके पर 15 जून को रिलीज होगी. इसके बाद सलमान टी-सिरीजकी फिल्म ‘भारत’ पर काम शुरू करेंगे. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस फिल्म में सलमान के साथ प्रियंका चोपड़ा, तब्बू, दिशा पटानी, सुनील ग्रोवर और ‘भाबी जी घर पर हैं’ फेम टीवी एक्टर आस‍िफ शेख नजर आनेवाले हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version