भारत ने चीनी ताइपे को 5-0 से रौंदा, छेत्री ने कहा, गोल करने पर जश्न नहीं मनाता

मुंबई : भारतीय कप्तान सुनील छेत्री ने चीनी ताइपे पर 5-0 की जीत के दौरान अपने करियर की तीसरी हैट्रिक बनाई लेकिन इस उपलब्धि का इस स्ट्राइकर ने अति उत्साह में जश्न नहीं बनाया.... छेत्री ने कहा कि वह ऐसे खिलाड़ी नहीं हैं जो मैदान पर अति उत्साह में जरूरत से ज्यादा जश्न मनाएं. मुंबई […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 2, 2018 3:34 PM
an image

मुंबई : भारतीय कप्तान सुनील छेत्री ने चीनी ताइपे पर 5-0 की जीत के दौरान अपने करियर की तीसरी हैट्रिक बनाई लेकिन इस उपलब्धि का इस स्ट्राइकर ने अति उत्साह में जश्न नहीं बनाया.

छेत्री ने कहा कि वह ऐसे खिलाड़ी नहीं हैं जो मैदान पर अति उत्साह में जरूरत से ज्यादा जश्न मनाएं. मुंबई फुटबॉल एरेना में खेला गया यह मैच छेत्री का 99वां अंतरराष्ट्रीय मैच था और अब उनके नाम पर 59 अंतरराष्ट्रीय गोल हो गए हैं. छेत्री ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा, जब मैं गोल करता हूं तो मुझे काफी खुशी होती है. मैं बहुत भाग्यशाली हूं कि मैंने अपने देश और क्लब की ओर से इतने सारे गोल दागे. मुझे अंदर से काफी खुशी है.

बात सिर्फ इतनी सी है कि मैं रोबिन सिंह की तरह अति उत्साही जश्न नहीं मनाना. छेत्री ने कहा कि वह अपने गोलों को काफी गंभीरता से लेते हैं और अगर एएफसी एशियाई कप में बहरीन के खिलाफ गोल दागेंगे तो इसका जमकर जश्न मनाएंगे. भारतीय कप्तान ने कहा, एशियाई खेलों में गोल, एशियाई कप में, बहरीन के खिलाफ ऐसा गोल जिससे हमें क्वालीफाई करने का मौका मिले, शायद ऐसे गोल हैं जिस पर संभवत: अधिक जश्न मनाया जाएगा.

मैं कूदुंगा और गले मिलूंगा, चिल्लाउंगा और फिर किसी के गले लग जाऊंगा. उन्होंने कहा, हालांकि अभी मेरे दिमाग में उदांता (सिंह) आ रहा है. मुझे वह काफी पसंद है और उसने अपना पहला गोल दागा इसलिए मैं उसके पास गया और उसे बधाई दी और उसने कहा 58 बचे हैं.

इसलिए मैं अपने गोलों को काफी गंभीरता से लेता हूं और जिस दिन मैं बहरीन के खिलाफ गोल करूंगा और हम क्वालीफाई कर जाएंगे, विश्वास कीजिए, मैं भी खुशी में छलांग लगाउंगा.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version