मैक्सिको सिटी : मैक्सिको की विश्व कप टीम ने टूर्नामेंट के लिए रवाना होने से पहले विदाई पार्टी की जिसमें 30 वेश्याएं भी मौजूद थीं . टीवी नोटास गासिप पत्रिका के अनुसार मैक्सिको की विश्व कप टीम के नौ सदस्यों ने यहां निजी परिसर में कई वेश्याओं के साथ पार्टी की . इसमें खिलाड़ियों की तस्वीरें भी छापी गयी. मैक्सिको के अधिकारियों ने हालांकि कहा कि खिलाड़ियों को सजा नहीं दी जायेगी क्योंकि अपने खाली समय में उन्होंने पार्टी की .
संबंधित खबर
और खबरें