पेरिस : सुरक्षा विशेषज्ञों ने चेताया है कि रूस में अगले हफ्ते से शुरू होने वाले फुटबॉल विश्व कप के दौरान इस्लामिक स्टेट (आईएस) ग्रुप खतरा हो सकता है.
पिछले साल के अंत से सोशल मीडिया पर खिलाड़ियों की विचलित करने वाली फोटो आनी शुरू हो गयी थी जिससे विश्व कप को लेकर चिंतायें शुरू हो गयी थी. आईएस का प्रचार करने वाली शाखा ‘ वाफा मीडिया फाउंडेशन ‘ ने सुपरस्टार जैसे लियोनल मेस्सी और नेमार को डरावने परिचित नांरगी परिधान पहनाकर वीडियो डाले हुए थे.
ऐसे परिधान पहनकर वे जमीन पर बैठे थे और चाकू उनके गले पर लगा हुआ था. इसमें दिया जाने वाला संदेश बिलकुल स्पष्ट था. पोस्ट में कहा गया , जब तक हम मुस्लिम देशों में रह रहे हैं तब तक आप सुरक्षित नहीं रह सकते.
वेस्ट प्वाइंट के ‘ काम्बेटिंग टेरेरिज्म सेंटर ‘ (सीटीसी) की पिछले महीने प्रकाशित रिपोर्ट के लेखक ब्रायन ग्लिन विलियम्स और रोबर्ट ट्राय सूजा ने इस 14 जून से 15 जुलाई तक चलने वाले विश्व कप पर आईएस के खतरे पर लिखा , पिछले कुछ वर्षों में रूस में कई सफल आतंकी हमले हुए और आतंकवादियों की कई योजनाओं को विफल किया गया जो इस्लामिक स्टेट से जुड़े या प्रेरित थे.
उन्होंने कहा , इससे लगता है कि शायद इस समूह के पास विश्व कप के दौरान रूस में आतंकी हमले कराने की कुव्वत है. वाशिंगट सेंटर फॉर स्ट्रेटेजिक एंड इंटरनेशनल स्टडीज के अनुसार रूस और पूर्व सोवियत मध्य एशिया से करीब 8500 जिहादी आईएस तथा क्षेत्र के अन्य जिहादी समूहों से जुड़े हैं.
हालांकि फ्रेंच इंस्टीट्यूट फॉर इंटरनेशनल स्ट्रेटेजिक अफेयर्स के निदेशक पास्कल बोनीफेस का कहना है , आंतकवादियों का खतरा अब सभी अंतरराष्ट्रीय खेल प्रतियोगिताओं में होता है.
ये टूर्नामेंट आतंकियों को आकर्षित करते हैं. रूस का सीरिया में हस्तक्षेप करना एक उत्तेजक कारक हो सकता है लेकिन इसके कारण यह समस्या नहीं हुई है. इसके बिना भी आंतकी खतरा बना रहेगा.
Mrunal Thakur और धनुष की डेटिंग की खबरें सच या झूठ? साउथ के एक इवेंट में हुई थी पहली मुलाकात
Anupama Twist: अनुपमा ने गौतम के मुंह पर फेंकी कीचड़, दी ये धमकी, अंश-प्रार्थना की शादी में होगा हाई-वोल्टेज ड्रामा
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अरमान संग रिश्ता भूल कृष और तान्या की शादी बचाएगी अभीरा, इस शख्स को बीच में आने से रोकेगी
Most Watched Movies on OTT: देशभक्ति से लेकर फैमिली ड्रामा तक, ओटीटी पर बवाल मचा रही है ये टॉप 5 फिल्में