गांगुली का FIFA Fiver : ब्राजील का समर्थन करूंगा, लेकिन मेस्सी का जादू देखना चाहता हूं

कोलकाता : फुटबाल के मुरीद भारत के पूर्व क्रिकेट कप्तान सौरव गांगुली कोलकाता के फुटबालप्रेमियों की तरह अपनी पसंदीदा टीम ब्राजील का समर्थन करेंगे लेकिन वह लियोनेल मेस्सी का कलात्मक खेल भी देखना चाहते हैं. गांगुली ने कहा, ‘मैं मेस्सी का जादू देखना चाहता हूं. उसने अभी तक विश्व कप नहीं जीता है. उसके लिये […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 8, 2018 9:22 PM
an image

कोलकाता : फुटबाल के मुरीद भारत के पूर्व क्रिकेट कप्तान सौरव गांगुली कोलकाता के फुटबालप्रेमियों की तरह अपनी पसंदीदा टीम ब्राजील का समर्थन करेंगे लेकिन वह लियोनेल मेस्सी का कलात्मक खेल भी देखना चाहते हैं. गांगुली ने कहा, ‘मैं मेस्सी का जादू देखना चाहता हूं. उसने अभी तक विश्व कप नहीं जीता है. उसके लिये यह बड़ा विश्व होगा.’

उन्होंने कहा कि रूस में विश्व कप में ब्राजील, अर्जेंटीना और जर्मनी पर नजरें होंगी. उन्होंने श्रीलंका दौरे पर जा रही भारत की अंडर 19 टीम में चुने गये अर्जुन तेंदुलकर को भी शुभकामना दी. उन्होंने कहा, ‘मैने उसे खेलते नहीं देखा. उम्मीद है कि वह अच्छा प्रदर्शन करेगा.’

गांगुली ने यह भी कहा कि विराट कोहली की अगुवाई वाली भारतीय टीम इंग्लैंड में श्रृंखला जीतने की प्रबल दावेदार है. उन्होंने कहा, ‘मुझे उम्मीद है कि भारतीय टीम इंग्लैंड में जीतेगी. दक्षिण अफ्रीका में जिस तरह वनडे श्रृंखला में प्रदर्शन रहा, यदि उसे दोहरा सकें तो जीत तय है.’ भारत को तीन जुलाई से शुरू हो रहे इंग्लैंड दौरे पर तीन टी-20, तीन वनडे और पांच टेस्ट खेलने है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version