शो से लौट रहे सिंगर की कार एक्सीडेंट में मौत, कुल तीन मरे, दो अन्य घायल

नैनीताल (उत्तराखंड) : लोक्रपिय कुमाउंनी गायक पप्पू कार्की और दो लोगों की शनिवार को उस वक्त मौत हो गयी, जब उनकी कार यहां से करीब 40 किमी दूर हेड़ाखान रोड पर पलट गयी.... नैनीताल के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) जनमेजय खंडूरी ने बताया कि यह दुर्घटना शाम पांच बजे हुई. वे लोग ओखलकंडा के एक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 9, 2018 7:34 PM
an image

नैनीताल (उत्तराखंड) : लोक्रपिय कुमाउंनी गायक पप्पू कार्की और दो लोगों की शनिवार को उस वक्त मौत हो गयी, जब उनकी कार यहां से करीब 40 किमी दूर हेड़ाखान रोड पर पलट गयी.

नैनीताल के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) जनमेजय खंडूरी ने बताया कि यह दुर्घटना शाम पांच बजे हुई. वे लोग ओखलकंडा के एक कार्यक्रम से लौट रहे थे.

उन्होंने बताया कि पप्पू (34), राजेंद्र गोनिया (26) और पुष्कर गोनिया (25) की मौके पर ही मौत हो गयी. कार में सवार दो अन्य लोग घायल हो गये.

एसएसपी ने बताया कि घायलों को हल्दवानी के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने घटना पर शोक प्रकट किया है.

उन्होंने कहा कि यह उत्तराखंड के लिए यह एक दुखद दिन है और हमने दुर्घटना में अपने एक रत्न को खो दिया. गौरतलब है कि कार्की कुमाउंनी लोकगीतों के मशहूर गायक थे.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version