अगस्त में आएगी एआर रहमान की ”सच्ची और असली” जीवनी

नयी दिल्ली : ऑस्कर विजेता एवं मशहूर संगीतकार एआर रहमान की अधिकृत जीवनी अगस्त में आएगी, जिसमें उनके अंतरंग साक्षात्कारों के साथ ही उनकी जिंदगी से जुड़े कई महत्वपूर्ण लोगों का विवरण होगा.... कृष्ण त्रिलोक की ‘नोट्स ऑफ ड्रीम : द ऑथराइज्ड बायोग्रफी ऑफ एआर रहमान’ (Notes of a Dream: The Authorized Biography of AR […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 13, 2018 11:00 PM
an image

नयी दिल्ली : ऑस्कर विजेता एवं मशहूर संगीतकार एआर रहमान की अधिकृत जीवनी अगस्त में आएगी, जिसमें उनके अंतरंग साक्षात्कारों के साथ ही उनकी जिंदगी से जुड़े कई महत्वपूर्ण लोगों का विवरण होगा.

कृष्ण त्रिलोक की ‘नोट्स ऑफ ड्रीम : द ऑथराइज्ड बायोग्रफी ऑफ एआर रहमान’ (Notes of a Dream: The Authorized Biography of AR Rahman) में संगीतकार ने अपने जीवन से जुड़े दर्शन : आशा , दृढ़ता , सकारात्मकता और प्रेम को बयां किया है.

जीवनी का प्रकाशन कर रही कंपनी ‘पेंगुइन’ ने कहा कि ‘नोट्स ऑफ ड्रीम’ रहमान की सफलता की असाधारण कहानियों का बयां करती किताब है.

रहमान ने कहा, इन वर्षों में आप ने मुझे मेरे संगीत से जाना है. अब, मैं उम्मीद करता हूं कि आप मेरे बारे में पढ़ेंगे कि मैं कैसा हूं और आगे क्या करना चाहता हूं.

किताब की प्रस्तावना ‘स्लमडॉग मिलियनेयर’ फेम फिल्म-निर्माता डैनी बॉयल ने लिखी है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version