FIFA WC : मेस्सी के कारण आकर्षण का केंद्र बना रुस का छोटा सा शहर

ब्रोननिसी : मास्को से लगभग 50 किमी दूर दक्षिण पूर्व में स्थित ब्रोननिसी को एक शांत शहर माना जाता है लेकिन जबसे अर्जेंटीनी स्टार लियोनेल मेस्सी ने यहां कदम रखा तब से यह लोगों के आकर्षण का केंद्र बन गया है.... ब्रोननिसी में अर्जेंटीना की टीम ठहरी हुई है लेकिन लोगों के दिलोदिमाग पर केवल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 15, 2018 3:58 PM
feature

ब्रोननिसी : मास्को से लगभग 50 किमी दूर दक्षिण पूर्व में स्थित ब्रोननिसी को एक शांत शहर माना जाता है लेकिन जबसे अर्जेंटीनी स्टार लियोनेल मेस्सी ने यहां कदम रखा तब से यह लोगों के आकर्षण का केंद्र बन गया है.

ब्रोननिसी में अर्जेंटीना की टीम ठहरी हुई है लेकिन लोगों के दिलोदिमाग पर केवल मेस्सी छाये हैं जिनकी तस्वीरों वाले बैनर और ध्वज यहां चारों तरफ दिखायी दे रहे हैं.

इससे पहले कभी यह शहर इस तरह से दुनिया की नजरों में नहीं चढ़ा था. अर्जेंटीना की टीम सोमवार को जब पहली बार अभ्यास सत्र के लिये उतरी तो लगभग 400 प्रशंसक वहां मेस्सी की एक झलक पाने के लिये लालयित दिखे.

इनमें से किसी की भी जुबान पर एगुएरो, मास्चेरेनो या हिगुएन का नाम नहीं था. वे केवल मेस्सी का इंतजार कर रहे थे और बार्सिलोना का यह स्टार जैसे अभ्यास के लिये मैदान की तरफ बढ़ा वे ‘मेस्सी, मेस्सी’ चिल्लाने लगे. मेस्सी ने भी अपने प्रशंसकों को निराश नहीं किया और एक घंटे के अभ्यास के बाद उन्होंने आटोग्राफ दिये और फोटो भी खिंचवाये.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version