मास्को : पुर्तगाल के कोच फर्नांडो सांतोस ने चौथा फुटबॉल विश्व कप खेल रहे दिग्गज खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो की तुलना ‘पोर्ट वाइन’ से की है जो पुरानी होने के साथ और बेहतर होती जाती है.
रोनाल्डो ने बुधवार फुटबॉल विश्व कप के ग्रुप बी मैच में मोरक्को के खिलाफ मैच के चौथे मिनट में गोलकर टीम को 1-0 से जीत दिलायी थी. इससे पहले उन्होंने 2010 के चैम्पियन स्पेन के खिलाफ भी हैट्रिक गोल कर मैच को ड्रॉ कराया था. विश्व कप में पुर्तगाल के चारों गोल रोनाल्डो ने किये है.
इसे भी पढ़ें…
FIFA WC : रोनाल्डो ने फिर दिखाया जलवा, पुर्तगाल की मोरक्को पर संघर्षपूर्ण जीत
पिछले तीन विश्व कप में वह कुल तीन गोल ही कर पाये थे लेकिन टूर्नामेंट के इस सत्र में उन्होंने दो मैचों में ही चार गोल कर दिये हैं। सांतोस ने कहा, क्रिस्टियानो रोनाल्डो ‘पोर्ट वाइन’ की तरह है. वह उम्र के साथ और बेहतर होता जा रहा है. दूसरे खिलाड़ियों की तरह उसमें भी लगातार सुधार हो रहा है.
सांतोस ने कहा, वह दो-तीन साल बाद ऐसा प्रदर्शन नहीं कर सकेगा. उसने चार-पांच साल पहले जैसा प्रदर्शन किया, अब उससे बेहतर है. वह खुद को अच्छे से जानता है और उसे पता है कि क्या करने की जरूरत है. रोनाल्डो ने विश्व कप क्वालीफाइंग मुकाबलों में 15 गोल किये थे जिससे पुर्तगाल ने लगातार नौ मुकाबले जीत कर लगातार पांचवी बार इस टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई किया.
इसे भी पढ़ें…
FIFA WC : सुआरेज ने 100वें मैच में दागा गोल, सऊदी अरब को रौंदकर उरूग्वे अंतिम 16 में
टीम में रोनाल्डो के साथी खिलाड़ी बर्नांडो सिल्वा ने कहा, वह शानदार खिलाड़ी है। शब्दों में उसकी तारीफ नहीं की जा सकती. अगर वह इतिहास का सबसे महान खिलाड़ी नहीं है तो महान खिलाड़ियों में से एक जरूर हैं.
Mrunal Thakur और धनुष की डेटिंग की खबरें सच या झूठ? साउथ के एक इवेंट में हुई थी पहली मुलाकात
Anupama Twist: अनुपमा ने गौतम के मुंह पर फेंकी कीचड़, दी ये धमकी, अंश-प्रार्थना की शादी में होगा हाई-वोल्टेज ड्रामा
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अरमान संग रिश्ता भूल कृष और तान्या की शादी बचाएगी अभीरा, इस शख्स को बीच में आने से रोकेगी
Most Watched Movies on OTT: देशभक्ति से लेकर फैमिली ड्रामा तक, ओटीटी पर बवाल मचा रही है ये टॉप 5 फिल्में