रोस्तोव ओन डोन : जापान के कोच अकिरा निशिनो ने स्वीकार किया है कि अंतिम 16 के मुकाबले में बेल्जियम के खिलाफ 2-3 की हार के बाद टीम के विश्व कप से बाहर होने से वह काफी निराश हैं. निशिनो ने कहा , ‘ मुझे लगता है कि यह त्रासदी है लेकिन मुझे इस हार को स्वीकार करना होगा. मैं टूटा हुआ महसूस कर रहा हूं और बेहद निराश हूं.’ उन्होंने कहा , ‘ हमने काफी अच्छी शुरुआत की लेकिन अंत में , अंतिम लम्हों में इस तरह गोल खाने की उम्मीद नहीं थी.’ नासेर चाडली के 94 वें मिनट में दागे गोल की बदौलत बेल्जियम ने 0-2 से पिछड़ने के बाद जोरदार वापसी करते हुए 3-2 से जीत दर्ज की.
संबंधित खबर
और खबरें