डॉ.हाथी के अंतिम संस्‍कार में लोगों की हरकतों से गुस्‍से में मुनमुन दत्‍ता, लगाई लताड़

टीवी शो ‘तारक मेहता का उलटा चश्‍मा’ में डॉक्‍टर हाथी का किरदार निभानेवाले कवि कुमार आजाद ने 9 जुलाई को अंतिम सांस ली. उनकी मौत हार्ट अटैक से हुई. अनके अचानक अलविदा कह जाने से शो की पूरी टीम सदमे में हैं. उनके अंतिम संस्‍कार से शामिल हुए सेलेब्‍स ने उन्‍हें नम आंखों से विदाई […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 13, 2018 2:54 PM
an image

टीवी शो ‘तारक मेहता का उलटा चश्‍मा’ में डॉक्‍टर हाथी का किरदार निभानेवाले कवि कुमार आजाद ने 9 जुलाई को अंतिम सांस ली. उनकी मौत हार्ट अटैक से हुई. अनके अचानक अलविदा कह जाने से शो की पूरी टीम सदमे में हैं. उनके अंतिम संस्‍कार से शामिल हुए सेलेब्‍स ने उन्‍हें नम आंखों से विदाई दी. शो में बबीता के किरदार में नजर आनेवाली अभिनेत्री मुनमुन दत्‍ता डॉ हाथी के अंतिम संस्‍कार में वहां मौजूद लोगों की हरकतों से गुस्‍से में हैं.

मुनमुन दत्‍ता ने सोशल मीडिया पर लोगों को लताड़ लगाते हुए एक पोस्‍ट शेयर किया है. अभिनेत्री ने अपनी नाराजगी व्‍यक्‍त करते हुए लिखा,’ लोगों के ऐसे व्‍यवहार से दुखी हूं.’

यहां भी पढ़ें : डॉक्‍टर मुफी ने किया खुलासा- किन कारणों से हुई डॉ. हाथी की मौत

उन्‍होंने लिखा,’ डॉक्‍टर हाथी की अंतिम विदाई थी. अंतिम संस्‍कार से पहले लोग सेल्‍फी ले रहे थे, हमारे चेहरे पर लाइट मार रहे थे, वीडियो बना रहे थे.’ उन्‍होंने लिखा,’ चाहे वो आंटी हो या अंकल या फिर यंग लोग. ये सब बेहूदा है. यह दर्शाता है कि लोगों के दिलों में दूसरों के लिए जरा भी इज्‍जत नहीं है. ऐसे तनावपूर्ण माहौल में भी लोग सेल्‍फी खींच रहे हैं ताकि तसवीरें सोशल मीडिया पर पोस्‍ट कर सकें? ऐसे समय में पब्लिक कभी रिस्‍पेक्‍ट दिखाने नहीं आती, बस सेलीब्रिटी को देखने और फोटो खिंचवाने आती है.’

यहां भी पढ़ें : ‘तारक मेहता’ के डॉ हाथी को दी गई अंतिम विदाई, PHOTO

मुनमुन दत्‍ता ने आगे लिखा,’ भीड़ में से दो लोग मेरे फेस पर मोबाइल की लाइट मार रहे थे, मैं उनपर चिल्‍लाई भी थी. तब मैंने देखा कि सामने वाली बिल्डिंग के लोग हंस रहे हैं. मैंने उनके चेहरे पर जरा सी भी रिस्‍पेक्‍ट नहीं देखी. मैं वहां से लौट आई, इससे पहले कि ये दूसरे लोगों के लिए तमाशा बनता.’

गौरतलब है कि जब डॉ. हाथी के निधन की खबर आई थी तब मुनमुन दत्‍ता ने सोशल मीडिया पर गहरा दुख प्रकट किया था.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version