बॉलीवुड में कभी सलमान खान और ऐश्वर्या राय का अफेयर लंबे समय तक चर्चा में रहा है. संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘हम दिल दे चुके सनम’मेंइनकी केमिस्ट्री कुछ ऐसी जमी, कि इनके फैन्स हर फिल्म में दोनों को साथ देखने की हसरत पालने लगे.
फिल्म के सेट पर सलमान भी पूर्व मिस वर्ल्ड ऐश्वर्या की खूबसूरती के दीवाने हो चुके थे. लेकिन यह रिश्ता आगे नहीं बढ़ पाया था. दोनों के बीच कुछ मनमुटाव हुआ और दोनों का ब्रेक-अप हो गया.
तब से लेकर अब तक कई बार अलग-अलग वजह से सलमान खान और ऐश्वर्या राय को लेकर खबरें आती रही हैं. लोगों के बीच इन दोनों का क्रेज कुछ ऐसा है कि ब्रेक-अप के इतने साल बीत जाने के बाद भी फैन्स इन्हें लेकर एक्साइटेड हो जाते हैं.
हाल ही में ऐसा ही कुछ हुआ सलमान खान के शो ‘दस का दम’ के सेट पर. अनिल कपूर, सलमान खान के शो ‘दस का दम’ के सेट पर फिल्म ‘फन्ने खां’ के प्रमोशन के लिए पहुंचे थे. इस दौरान एक ऐसा मौका आया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
दरअसल, यह मौका तब आया जब सलमान के सामने अनिल कपूर ने ऐश्वर्या राय का नाम लिया. इसके बाद सलमान का रिएक्शन देखने लायक था. शो में मौजूद ऑडिएंस भी उत्साहित होकर शोर करने लगते हैं.
सलमान के शो में अनिल कपूर के साथ पीहू संद भी पहुंची थीं, जो ‘फन्ने खां’ में उनकी ऑनस्क्रीन बेटी लता काकिरदार निभा रही हैं. अनिल फिल्म के बारे में बताते हुए कहा- हमारी जो लता है वो बेबी सिंह की बहुत बड़ी फैन है, बेबी सिंह का रोल ऐश्वर्या राय निभा रही हैं.
तब सलमान ने कहा- अच्छा. और इसी के साथ दर्शक तालियां और सीटियां बजानीशुरू कर दी. इस पर अनिल कपूर ने कहा- ऐश्वर्या राय बच्चन. इस पर सलमान मुस्कुराते हुए नजर आये.
इसके साथ ही जब शो में ऐश्वर्या राय पर फिल्माया गयागाना ‘जवां है मोहब्बत’ बजता है, तब भी सलमान मुस्कुराते नजर आते हैं. मालूम हो कि इस प्रमोशन का हिस्सा ऐश्वर्या और राजकुमार राव नहीं बने थे.
अतुल मांजरेकर के निर्देशन में बनी फिल्म ‘फन्ने खां’ 3 अगस्त को रिलीज होगी. इसमें अनिल कूपर और ऐश्वर्या राय बच्चन के अलावा राजकुमार राव भी नजर आएंगे.
Mrunal Thakur और धनुष की डेटिंग की खबरें सच या झूठ? साउथ के एक इवेंट में हुई थी पहली मुलाकात
Anupama Twist: अनुपमा ने गौतम के मुंह पर फेंकी कीचड़, दी ये धमकी, अंश-प्रार्थना की शादी में होगा हाई-वोल्टेज ड्रामा
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अरमान संग रिश्ता भूल कृष और तान्या की शादी बचाएगी अभीरा, इस शख्स को बीच में आने से रोकेगी
Most Watched Movies on OTT: देशभक्ति से लेकर फैमिली ड्रामा तक, ओटीटी पर बवाल मचा रही है ये टॉप 5 फिल्में