मुंबई : लंदन में भारतीय उच्चायुक्त के कार्यालय में ली गयी भारतीय क्रिकेट टीम की एक तस्वीर में दिखने के लिए सोशल मीडिया पर आलोचनाओं का सामना करने वाली अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने कहा कि वह इन चीजों पर ध्यान नहीं देतीं.
30 वर्षीय अभिनेत्री ने कहा कि इस तस्वीर में उनकी मौजूदगी से कोई नियम नहीं टूटा. उन्होंने कहा, जिसे भी स्पष्टीकरण देना था, वह दे दिया गया. ट्रोलिंग की गयी. मैं ट्रोल को लेकर प्रतिक्रिया नहीं देती, उनपर ध्यान नहीं देती.
अनुष्का ने अपनी आगामी फिल्म ‘सुई-धागा’ का ट्रेलर जारी किये जाने के मौके पर संवाददाताओं से कहा, जो भी हुआ वह दिशानिर्देशों के अनुरूप था. जो भी होगा, वह दिशानिर्देशों के तहत होगा. यह बेकार का मुद्दा है.
#TeamIndia members at the High Commission of India in London. pic.twitter.com/tUhaGkSQfe
— BCCI (@BCCI) August 7, 2018
तस्वीर में अनुष्का अपने पति और भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान एवं पूरी टीम के साथ नजर आ रही हैं. तस्वीर उच्चायुक्त के कार्यालय में एक आधिकारिक रात्रिभोज के दौरान ली गयी थी.
बीसीसीआई ने भी तस्वीर अपने ट्विटर खाते पर डाली थी और उसे भी प्रशंसकों की आलोचना का सामना करना पड़ा जिनका कहना था कि क्रिकेट संघ ने दूसरे खिलाड़ियों की पत्नियों या गर्लफ्रेंड को आमंत्रित ना कर नियम तोड़े.
बाद में बीसीसीआई के सूत्रों ने एक अखबार से कहा कि अनुष्का को उच्चायुक्त और उनकी पत्नी ने आमंत्रित किया था और उनकी मौजूदगी दिशानिर्देशों के तहत थी.
Mrunal Thakur और धनुष की डेटिंग की खबरें सच या झूठ? साउथ के एक इवेंट में हुई थी पहली मुलाकात
Anupama Twist: अनुपमा ने गौतम के मुंह पर फेंकी कीचड़, दी ये धमकी, अंश-प्रार्थना की शादी में होगा हाई-वोल्टेज ड्रामा
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अरमान संग रिश्ता भूल कृष और तान्या की शादी बचाएगी अभीरा, इस शख्स को बीच में आने से रोकेगी
Most Watched Movies on OTT: देशभक्ति से लेकर फैमिली ड्रामा तक, ओटीटी पर बवाल मचा रही है ये टॉप 5 फिल्में