Happy Independence Day: यूट्यूब पर इनके बनाये ”जन गण मन” ने बना डाला वर्ल्ड रिकॉर्ड, VIDEO

नयी दिल्ली : पियानो पर देश के राष्ट्रगान जन गण मन की प्रस्तुति ने वीडियो शेयरिंग वेबसाइट यूट्यूब पर सारा रिकार्ड तोड़ दिया है.... यूट्यूब पर 7.2 करोड़ बार देखे जाने के साथ यह सबसे ज्यादा देखा गया राष्ट्रीय गान बन गया है. मुंबई के पियानो वादक शायन इटालिया ने इसे तैयार किया और फरहाद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 14, 2018 9:27 PM
an image

नयी दिल्ली : पियानो पर देश के राष्ट्रगान जन गण मन की प्रस्तुति ने वीडियो शेयरिंग वेबसाइट यूट्यूब पर सारा रिकार्ड तोड़ दिया है.

यूट्यूब पर 7.2 करोड़ बार देखे जाने के साथ यह सबसे ज्यादा देखा गया राष्ट्रीय गान बन गया है.

मुंबई के पियानो वादक शायन इटालिया ने इसे तैयार किया और फरहाद विजय अरोड़ा ने इसका निर्देशन किया है.

इस वीडियो को 29 जुलाई को वेबसाइट पर अपलोड किया गया था.

यहां देखें वीडियो –

इटालिया ने कहा कि यूट्यूब पर डाले जाने के पहले ही दिन इस वीडियो को 50 लाख से ज्यादा बार देखा गया और हमें तुरंत एहसास हो गया कि देश को उसके भावनात्मक तार, जन गण मन से जोड़ने का शानदार अवसर मिला है.

उन्होंने कहा हमने तय किया कि रवींद्रनाथ टैगोर की इस रचना का 15 अगस्त तक 71 मिलियन (7.1 करोड़) व्यूज होना चाहिए. प्रत्येक मिलियन देश की आजादी के 71 साल होने के मौके की याद में समर्पित है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version