अमिताभ बच्चन ने शुरू की KBC के 10वें सीजन की शूटिंग, ब्लॉग पर कही यह बात

मुंबई : मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के 10वें सीजन की शूटिंग शुरू कर दी है. इस मौके पर 75 वर्षीय अभिनेता ने शो के कुछ बीते पलों की यादों को अपने ब्लॉग पर बयां किया. बच्चन वर्ष 2000 से इस शो के साथ जुड़े हैं.... उन्होंने लिखा, ‘पहले दिन केबीसी की शूटिंग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 19, 2018 1:07 PM
an image

मुंबई : मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के 10वें सीजन की शूटिंग शुरू कर दी है. इस मौके पर 75 वर्षीय अभिनेता ने शो के कुछ बीते पलों की यादों को अपने ब्लॉग पर बयां किया. बच्चन वर्ष 2000 से इस शो के साथ जुड़े हैं.

उन्होंने लिखा, ‘पहले दिन केबीसी की शूटिंग के दौरान आशंकाओं और घबराहट से भरा था. केबीसी को भारत में 18 वर्ष हो गये हैं और यह 10वां सीजन है…जिसमें से अधिकांश मेरे साथ जुड़ा है…अजीब है पर सच है…’ उन्होंने लिखा, ‘यह स्थान…यहां काम करने वाले लोग..बैठकें…उद्धरण और ब्रीफिंग…रचनात्मक सुझावों की इतनी विविधता है कि यहां छोटे से छोटे सुझावों की भी अनदेखी नहीं की जा सकती.’

बच्चन ने लिखा की यह गर्व की बात है कि हम लोगों के लाभ के लिए क्या करते हैं, लेकिन उससे भी बड़ा गौरव यहां आने वाले लोगों की उपलब्धियां हैं. और वह खुशी जो कुछ ही घंटों में उस हॉट सीट पर बैठकर लोगों को मिलती है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version