तो सलमान खान नहीं होते बिग बॉस के होस्‍ट

चर्चित टीवी रियेलिटी शो बिग बॉस के सीजन 12 का शानदार आगाज हो गया है. मंगलवार को शो के होस्‍ट सलमान खान ने बिग बॉस 12 को गोवा में लॉन्‍च किया. यह शो 16 सितंबर से ऑन एयर होने जा रहा है. खास बात यह है कि सलमान इस शो को 9वीं बार होस्‍ट करने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 5, 2018 12:31 PM
an image

चर्चित टीवी रियेलिटी शो बिग बॉस के सीजन 12 का शानदार आगाज हो गया है. मंगलवार को शो के होस्‍ट सलमान खान ने बिग बॉस 12 को गोवा में लॉन्‍च किया. यह शो 16 सितंबर से ऑन एयर होने जा रहा है. खास बात यह है कि सलमान इस शो को 9वीं बार होस्‍ट करने जा रहे हैं. लान्चिंग के दौरान सलमान ने मीडिया से मस्‍ती भरे अंदाज में बात की और कई दिलचस्‍प खुलासे भी किये. उन्‍होंने यह भी बताया कि यह शो पहले किसे ऑफर हुआ था.

सलमान खान ने बताया कि उनसे पहले बिग बॉस होस्‍ट करने के लिए शाहरुख खान से संपर्क किया गया था. लेकिन शाहरुख उस वक्‍त प्राग में अपने कंधे के चोट से उबर रहे थे.

इस वजह से शाहरुख शो को शूट करने की स्थिति में नहीं थे और इसके बाद शो के होस्‍ट के तौर पर सलमान खान की इंट्री हुई. इसके लिए सलमान ने शाहरुख का धन्‍यवाद भी किया. सलमान इस शो से पिछले 9 साल से जुड़े हैं और बिग बॉस के साथ अपने जुड़ाव को अब तक का सबसे लंबा चलनेवाला रिश्‍ता करार देते हैं.

सलमान ने शो के कंटेस्‍टेंट के बारे में बात करते हुए कहा, किस तरह वे शो में मौजूद कंटेस्‍टेंट को लेकर इमोशनल हो जाते हैं. उन्‍होंने यह भी बताया कि जब बिग बॉस के घर में मौजूद कंटेस्‍टेंट शो का सम्‍मान नहीं करते हैं तो उन्‍हें बहुत गुस्‍सा आता है.

बता दें कि बिग बॉस 12 के दो प्रोमो रिलीज कर दिये गये हैं. प्रोमो में सलमान कंटेस्‍टेंट की क्‍लास लेते नजर आ रहे हैं. इस बार शो के फॉरमेट में काफी बदलाव किया गया है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version