हाल ही में वरुण धवन अपनी आगामी फिल्म ‘सुई-धागा’ के प्रोमोशन के लिए अमिताभ बच्चन के गेम शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के सेट पर पहुंचे. यशराज बैनर की इस फिल्म में वरुण धवन के अपोजिट अनुष्का शर्मा नजर आयेंगी.
On the sets of #kaunbaregacrorepati @vainglorious_in suited and booted pic.twitter.com/vr3IjvSIRu
— VarunDhawan (@Varun_dvn) September 5, 2018
‘केबीसी सीजन 10’ के सेट पर वरुण सूट-बूट में पहुंचे थे. वरुण ने अपने ट्विटर और इंस्टाग्राम अकाउंट पर यह लुक शेयर किया है. यूं तो वरुण अपने कैजुअल लुक में ही फिल्म का प्रमोशन करते हैं, लेकिन ऐसा लगता है कि अमिताभ बच्चन के सूट-बूट वाले लुक से मैच करने के लिए उन्होंने खासतौर पर सूट पहन रखा था.
अपने फैशन सेन्स के लिए मशहूर वरुण का यह लुक सोशल मीडिया पर पर आने की ही देरी थी, कि उनके चाहनेवालों ने उन्हें हाथोंहाथ ले लिया. वरुण का यह लुक इंप्रेसिव नजर आ रहा है. वैसे, ‘केबीसी’ में ‘सुई-धागा’ के प्रोमोशन पर अनुष्का का लुक कैसा था, इसके बारे में कोई खबर नहीं आयी है.
बहरहाल, आगामी 28 सितंबर को रिलीज हो रही फिल्म ‘सुई-धागा’ मेक इन इंडिया की थीम पर बनी है. इसमें वरुण धवन एक दर्जी के किरदार में नजर आयेंगे, जिसका नाम मौजी रहता है.
वहीं, अनुष्का शर्मा ममता के किरदार में दिखेंगी, जो मौजी की पत्नी है. इस फिल्म को मनीष शर्मा ने प्रोड्यूस किया है और डायरेक्शन शरत कटारिया का है.
Mrunal Thakur और धनुष की डेटिंग की खबरें सच या झूठ? साउथ के एक इवेंट में हुई थी पहली मुलाकात
Anupama Twist: अनुपमा ने गौतम के मुंह पर फेंकी कीचड़, दी ये धमकी, अंश-प्रार्थना की शादी में होगा हाई-वोल्टेज ड्रामा
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अरमान संग रिश्ता भूल कृष और तान्या की शादी बचाएगी अभीरा, इस शख्स को बीच में आने से रोकेगी
Most Watched Movies on OTT: देशभक्ति से लेकर फैमिली ड्रामा तक, ओटीटी पर बवाल मचा रही है ये टॉप 5 फिल्में