VIDEO: ”केबीसी” में इस कंटेस्टेंट ने रखी ऐसी अजीबो-गरीब डिमांड, अमिताभ बच्चन भी हो गये हैरान…
अमिताभ बच्चन का क्विज शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ सीजन 10 बेहद पसंद किया जा रहा है. शो में हर दिन कोई न कोई कंटेस्टेंट ऐसा आ जाता है जो सुर्खियों बटोर जाता है. 11 सितंबर को भी एक ऐसे ही कंटेस्टेंट हॉट सीट पर बैठे जिनकी एक अजीबो-गरीब डिमांड ने अमिताभ बच्चन को भी हैरान […]
By Prabhat Khabar Digital Desk | September 12, 2018 9:19 AM
अमिताभ बच्चन का क्विज शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ सीजन 10 बेहद पसंद किया जा रहा है. शो में हर दिन कोई न कोई कंटेस्टेंट ऐसा आ जाता है जो सुर्खियों बटोर जाता है. 11 सितंबर को भी एक ऐसे ही कंटेस्टेंट हॉट सीट पर बैठे जिनकी एक अजीबो-गरीब डिमांड ने अमिताभ बच्चन को भी हैरान कर दिया. ये कंटेस्टेंट एक सीनियर सिटीजन हैं जो फास्टेस्ट फिंगर जीतने के बाद हॉट सीट पर आते हैं और अमिताभ बच्चन के सामने अपनी डिमांड रखते हैं.
इस कंटेस्टेंट ने डिमांड रखी कि चार लाइफ लाइंस के अलावा भी कंटेस्टेंट के पास एक लाइफ लाइन होनी चाहिये और वो शो का एंकर खुद उन्हें सवाल के जवाब में बतायें.
इस कंटेस्टेंट की बात सुनकर खुद अमिताभ बच्चन भी हैरान रह गये और उन्होंने कहा कि एंकर का सवाल का जवाब बताना नियमों के खिलाफ है. लेकिन कंटेस्टेंट जब नहीं मान तो बिग बी ने कहा- ‘अद्भुत हैं आप.’ अमिताभ और कंटेस्टेंट की इस बातचीत का मजेदार वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
Gyaan ke iss duswein adhyaay mein, ek senior citizan ne kardi ek anokhe lifeline ki maang! Dekhiye #KBC aaj raat 9 baje, @SrBachchan ke saath. pic.twitter.com/jSaUwptevc
बता दें कि बीत दिन हॉट सीट पर हिमाचल प्रदेश की प्रीति किमटा बैठी थीं. सरकारी स्कूल में नौकरी करनेवाली प्रीति किमटा अमिताभ बच्चन की बहुत बड़ी फैन हैं. उन्हें जैसे ही फास्टेस्ट फिंगर जीतकर हॉट सीन पर बैठने का मौका मिला वे अमिताभ बच्चन के सामने डांस करती हुई पहुंचीं. हॉट सीट पर बैठने के बाद प्रीति ने एक जिद पकड़ी थी कि वो अमिताभ बच्चन के साथ डांस करना चाहती हैं. हालांकि वे बार-बार इसे टाल रहे थे.वे पूरे टाइम के दौरान अमिताभ के साथ मस्ती करती नजर आईं.