बॉलीवुड को ‘कभी खुशी कभी गम’, ‘कभी अलविदा ना कहना’, ‘ऐ दिल है मुश्किल’, ‘कल हो ना हो’, ‘स्टूडेंट ऑफ द इयर’, ‘डियर जिंदगी’ और ‘धड़क’ जैसी फिल्में देचुके फिल्ममेकर करण जौहर ने रोमांटिक फिल्मों की नयी परिभाषा गढ़ी है.
इनमें दो दशक पहले आयी फिल्म ‘कुछ कुछ होता है’ को एक खास मुकाम हासिल है. फिल्म ने तब अपनी रिलीज पर बॉक्स ऑफिस पर न सिर्फ सफलता के झंडे गाड़े थे, बल्कि यह आज भी टीवी पर जब आती है, लोगों का ध्यान बरबस खींच ही लेती है.
शाहरुख खान, काजोल और रानी मुखर्जी स्टारर यह फिल्म 16 अक्तूबर 1998 को रिलीज हुई थी. करण ने इसी फिल्म के साथ अपनी निर्देशकीय पारी की शुरुआत की थी. इस फिल्म से जुड़ी खबर आ रही है कि करण जल्द हीइसब्लॉकबस्टरफिल्म का सीक्वल प्लान कर रहे हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, करण फिल्म ‘कुछ कुछ होता है 2’ बनाने वाले हैं और वे इसकी तैयारी में भी जुट चुके हैं. सिर्फ इतना ही नहीं, अपने इस प्रोजेक्ट के लिए उन्होंने कास्ट भी तय कर ली है.
करण ने एक इंटरव्यू के दौरान इस बात का खुलासा किया. उन्होंने बताया कि अगर मैं ‘कुछ कुछ होता है 2’ बनाऊंगा तो मैं उसमें लीड रोल के तौर पर रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और जाह्नवी कपूर को कास्ट करूंगा.
यहां यह जानना गौरतलब है कि रणबीर कपूर और आलिया फिलहाल करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शंस की ‘ब्रह्मास्त्र’ में काम कर रहे हैं. वहीं, करण जौहर की फिल्म ‘धड़क’ से अपनी फिल्मी पारी की शुरुआत करनेवाली जाह्नवी करण के ही नये प्रोजेक्ट ‘तख्त’में काम कर रहीं हैं. इस फिल्म में जाह्नवी के अलावा, रणवीर सिंह, करीना कपूर खान, अनिल कपूर, आलिया भट्ट, विकी कौशलऔर भूमि पेडनेकर नजर आयेंगे.
बहरहाल, बात करें करण जौहर की फिल्म ‘कुछ कुछ होता है 2’ की, तो इसमें कोई दो राय नहींकि यह फ्लोर पर जाने से लेकर रिलीज तक खबरों में छायी रहेगी और बॉक्स ऑफिस पर रणबीर कपूर, जाह्नवी कपूर और आलिया भट्ट की तिकड़ी धूम मचा देगी.
Mrunal Thakur और धनुष की डेटिंग की खबरें सच या झूठ? साउथ के एक इवेंट में हुई थी पहली मुलाकात
Anupama Twist: अनुपमा ने गौतम के मुंह पर फेंकी कीचड़, दी ये धमकी, अंश-प्रार्थना की शादी में होगा हाई-वोल्टेज ड्रामा
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अरमान संग रिश्ता भूल कृष और तान्या की शादी बचाएगी अभीरा, इस शख्स को बीच में आने से रोकेगी
Most Watched Movies on OTT: देशभक्ति से लेकर फैमिली ड्रामा तक, ओटीटी पर बवाल मचा रही है ये टॉप 5 फिल्में