Bigg Boss 12: रेखा के इस गाने पर दीपिका ने किया ऐसा डांस, इंप्रेस हो गये अनूप जलोटा, VIDEO
‘बिग बॉस 12’ में चौथे दिन बड़ा उल्टफेर देखने को मिला. घर में पहला कैप्टन कृति और रोशमी को मिला. दीपिका कक्कड़ को भी कैप्टेंसी का प्रबल दावेदार माना जा रहा है लेकिन आखिरी समय में बाजी पलट गई. कैप्टन का चुनाव करने के लिए बिग बॉस ने घरवालों को एक टास्क दिया. इस टास्क […]
By Prabhat Khabar Digital Desk | September 21, 2018 9:44 AM
‘बिग बॉस 12’ में चौथे दिन बड़ा उल्टफेर देखने को मिला. घर में पहला कैप्टन कृति और रोशमी को मिला. दीपिका कक्कड़ को भी कैप्टेंसी का प्रबल दावेदार माना जा रहा है लेकिन आखिरी समय में बाजी पलट गई. कैप्टन का चुनाव करने के लिए बिग बॉस ने घरवालों को एक टास्क दिया. इस टास्क के मुताबिक अनूप जलोटा को हाथ में गुलाब लेकर एक दिलफेंक राजकुमार बनना था. वहीं कैप्टेंसी की दावेदार कृति और रोशमी की जोड़ी और दीपिका को उन्हें रिझाना था.
दीपिका और कृति-रोशमी में से जो राजकुमार का दिल जीते उसे उन्हें समय-समय पर एक फूल देना था. दीपिका ने फिल्म ‘उमराव जान’ का रेखा पर फिल्माया गया चर्चित गाना ‘दिल चीज क्या है…’ पर डांस किया.
वहीं कृति-रोशमी ने सनी लियोनी ने गाने ‘बेबी डॉल…’ गाने पर डांस किया. बाकी सदस्य प्रजा की भूमिका में थे. इस दौरान दीपिका का समर्थन कर रहे सदस्यों ने भी उनका पूरा साथ दिया और राजकुमार की वजीर जसलीन को खुश करने की कोशिश की. कृति-रोशमी की साथी सदस्यों ने भी उन दोनों को पूरा साथ दिया. इसर दौरान श्रीसंत और शिवाशिष के बीच तीखी बहस देखने को मिली.
हालांकि अनूप जलोटा ने रोशमी से स्वीमिंग कॉस्ट्यूम में स्वीमिंग करने के लिए कहा. इस तरह कृति-रोशमी और दीपिका को अनूप जलोटा ने गुलाब दिये. हालांकि आखिर में ज्यादा गुलाब दीपिका को मिले. लेकिन दीपिका ने फूल किसी और के हाथ में पकड़ा दिये और दीपक कुमार उन फूलों को छीनकर बाथरूम में बंद हो गये. श्रीसंत उनकी इस हरकत से काफी नाराज नजर आये.
इस तरह दीपिका जीती हुई बाजी हार गईं. हालांकि दीपिका ने माना कि गुलाब के फूलों को उन्हें अपने हाथ में रखना चाहिये था. इस तरह घर का पहला कैप्टन बनने को मौका कृति और रोशमी की जोड़ी को मिली.
21 सितंबर का एपिसोड काफी हंगामेदार होनेवाला है क्योंकि बिग बॉस के इतिहास में ऐसा पहली बार होगा जब घर से बंघर होने के लिए के 3 सदस्यों को सीधे-सीधे नॉमिनेट कर दिया जायेगा और जेल में बंद कर दिया जायेगा. इसमें रोमिल और निर्मल की जोड़ी भी नजर आ रही हैं.