नेटफ्लिक्स द्वारा जारी बयान में बताया गया कि इस फिल्म को लॉस एंजिलिस, न्यूयार्क, सैन फ्रांसिस्को और लंदन में 29 नवंबर को सीमित थिएटरों में रिलीज किया जायेगा.
इसके बारे में अभिनेता-निर्देशक एंडी सेर्किस ने बृहस्पतिवार को कहा कि इसकी भारतीय जड़ों को जाने बिना ‘मोगली’ की कहानी को बताना असंभव है. सेर्किस को फिल्म ‘लार्ड्स ऑफ रिंग्स’ और ‘प्लैनेट ऑफ द एप्स’ के लिए जाना जाता है.
उन्होंने कहा, आप यह स्वीकार किये बिना दुनिया को नहीं बता सकते कि मोगली की कहानी का जन्म भारत में हुआ था और रूपयार्ड किपलिंग भारत से ही थे. वह यहां नेटफ्लिक्स के सी व्हॉट्स नेक्स्ट: एशिया कार्यक्रम में बोल रहे थे.
सेर्किस ने कहा, मैं हमेशा से ही मोगली की कहानी का भावनात्मक पक्ष अपनी फिल्म में उभारना चाहता था. हमने जंगल बुक के कई संस्करण देखे लेकिन मैं इसमें बाहरी और अपनेपन को दिखाना चाहता हूं.
उन्होंने कहा जब रूडयार्ड ने यह किताब लिखी थी तब वह भी छोटे थे. उनकी पहली भाषा हिन्दी थी और फिर उन्हें उनकी मर्जी के खिलाफ ब्रिटेन भेजा गया. इसलिए हम कह सकते हैं कि उन्होंने अपने अनुभव से बहुत कुछ सीखा. यही बात मेरी फिल्म में होगी. यह पूरी तरह मोगली पर केंद्रित होगी.