दुबई : ब्राजील की एक किशोरवय मॉडल को कथित रुप से ‘अश्लील तस्वीरें’ भेजने को लेकर संयुक्त अरब अमीरात में गिरफ्तार किये गये गायक मीका सिंह को रिहा कर दिया गया है.
संयुक्त अरब अमीरात में भारतीय राजदूत नवदीप सिंह सूरी ने गल्फ न्यूज को बताया कि अबू धाबी के भारतीय दूतावास के हस्तक्षेप के बाद गायक को बृहस्पतिवार रात को रिहा किया गया. सूरी ने कहा कि मीका सिंह के बाद में अदालत में पेश होने की उम्मीद है. उन्हें दुबई में गिरफ्तार किया गया था.
पुलिस उन्हें अबू धाबी ले गयी क्योंकि शिकायतकर्ता के पास अबू धाबी आवास वीजा था. सूत्रों के अनुसार 17 साल की ब्राजीलियाई मॉडल ने आपत्तिजनक तस्वीरें भेजने की कथित रुप से शिकायत दर्ज करायी थी जिसके बाद गायक को गिरफ्तार किया गया था. गायक ने उसे बॉलीवुड फिल्म में काम दिलाने का भी वादा किया था.
ऐसा पहली बार नहीं है कि मीका सिंह आपत्तिजनक आचरण के आरोपों से घिरे हैं. उन पर बॉलीवुड की विवादास्पद अभिनेत्री राखी सावंत का जबरन चुंबन लेने का भी आरोप लगा था. वह एक शो के दौरान एक दर्शक से झगड़ पड़े थे.
Mrunal Thakur और धनुष की डेटिंग की खबरें सच या झूठ? साउथ के एक इवेंट में हुई थी पहली मुलाकात
Anupama Twist: अनुपमा ने गौतम के मुंह पर फेंकी कीचड़, दी ये धमकी, अंश-प्रार्थना की शादी में होगा हाई-वोल्टेज ड्रामा
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अरमान संग रिश्ता भूल कृष और तान्या की शादी बचाएगी अभीरा, इस शख्स को बीच में आने से रोकेगी
Most Watched Movies on OTT: देशभक्ति से लेकर फैमिली ड्रामा तक, ओटीटी पर बवाल मचा रही है ये टॉप 5 फिल्में