अमिताभ बच्चन और चिरंजीवी के साथ राजा की भूमिका में रवि किशन

भोजपुरी फिल्मों के मेगा स्टार रवि किशन ने दक्षिण भारतीय फिल्मों में भी अपनी अलग पहचान बनायी है और कई बड़ी फिल्मों में उन्होंने अपने अभिनय से सबको प्रभावित किया है.... उनकी पहली फिल्म थी ‘लकी द रेसर’ जिसे निर्देशित किया था सुरेन्द्र रेड्डी ने. सुरेन्द्र रेड्डी के साथ रवि किशन ने बाद में ‘किक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 20, 2018 9:07 PM
an image

भोजपुरी फिल्मों के मेगा स्टार रवि किशन ने दक्षिण भारतीय फिल्मों में भी अपनी अलग पहचान बनायी है और कई बड़ी फिल्मों में उन्होंने अपने अभिनय से सबको प्रभावित किया है.

उनकी पहली फिल्म थी ‘लकी द रेसर’ जिसे निर्देशित किया था सुरेन्द्र रेड्डी ने. सुरेन्द्र रेड्डी के साथ रवि किशन ने बाद में ‘किक 2’ में भी अभिनय किया था.

दक्षिण भारतीय फिल्म में रवि किशन उन्हें ही अपना गॉडफादर मानते हैं. अब खबर यह है कि रवि किशन अब सुरेन्द्र रेड्डी की अगली फिल्म सायरा नरसिम्हा रेड्डी में एक राजा के महत्वपूर्ण किरदार में हैं.

चार सौ करोड़ के बजट वाली इस फिल्म में सदी के महानायक अमिताभ बच्चन दक्षिण भारतीय फिल्मों के बड़े स्टार चिरंजीवी सहित कई बड़े कलाकार शामिल हैं. बताया जाता है कि रवि किशन इस फिल्म में एक प्रतापी राजा की भूमिका में हैं.

सायरा नरसिम्हा रेड्डी 1850 में हैदराबाद के राजा हुआ करते थे. निर्देशक सुरेन्द्र रेड्डी ने उन्हीं की कहानी को परदे पर उतारने का निर्णय लिया है. बहरहाल, इस महंगी फिल्म की शूटिंग अभी प्रगति पर है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version