कमल हासन का ऐलान, लड़ेंगे 2019 लोकसभा चुनाव

जाने-माने अभिनेता और राजनीतिक दल मक्कल निधि मय्यम प्रमुख कमल हासन ने ऐलान किया है कि उनकी पार्टी MNM आगामी लोकसभा चुनाव चुनाव लड़ेगी. कमल हासन ने यह भी कहा कि वह खुद भी चुनाव लड़ना चाहेंगे. एक कमेटी जल्द ही उम्मीदवारों का चयन करेगी.... कमल हासन ने कहा कि उनकी पार्टी के चुनाव अभियान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 22, 2018 5:55 PM
feature

जाने-माने अभिनेता और राजनीतिक दल मक्कल निधि मय्यम प्रमुख कमल हासन ने ऐलान किया है कि उनकी पार्टी MNM आगामी लोकसभा चुनाव चुनाव लड़ेगी. कमल हासन ने यह भी कहा कि वह खुद भी चुनाव लड़ना चाहेंगे. एक कमेटी जल्द ही उम्मीदवारों का चयन करेगी.

कमल हासन ने कहा कि उनकी पार्टी के चुनाव अभियान का फोकस तमिलनाडु का विकास होगा और वह गठबंधन करने के लिए स्वतंत्र हैं. वह समान विचार वाली पार्टी के साध गठबंधन करेंगे. उन्होंने अगले साल राज्य की 20 रिक्त विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनावों में हिस्सा लेने पर भी अपनी स्थिति स्पष्ट नहीं की है.

मालूम हो कि हासन पिछले कुछ समय से राजनीतिक मुद्दों पर बेबाकी से अपनी राय व्यक्त करते रहे हैं. यही नहीं, उन्होंने अपनी नयी पार्टी को मजबूत करने के लिए राष्ट्रीय स्तरके नेताओं से मुलाकात करने के अलावा, इन दिनों तमिलनाडु का दौरा कर रहे हैं. मालूम हो कि कुछ माह पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने कमल हासन से उनके घर पर मुलाकात की थी.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version