VIDEO : फैन ने रखा सोनू निगम के कंधे पर हाथ, सिंगर ने मरोड़ दिया हाथ, और फिर…

बॉलीवुड सिंगर सोनू निगम पिछले दिनों नेहा कक्‍कड़ के साथ अपने एक फनी वीडियो को लेकर सुर्खियों में थे. अब उनका एक और वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देखकर यूजर्स काफी हैरान हैं. दरअसल हाल ही में सोनू निगम का एक इंवेट में प‍हुंचे थे. इस दौरान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 22, 2019 9:20 AM
an image

बॉलीवुड सिंगर सोनू निगम पिछले दिनों नेहा कक्‍कड़ के साथ अपने एक फनी वीडियो को लेकर सुर्खियों में थे. अब उनका एक और वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देखकर यूजर्स काफी हैरान हैं. दरअसल हाल ही में सोनू निगम का एक इंवेट में प‍हुंचे थे. इस दौरान एक फैन ने सोनू निगम के साथ सेल्‍फी खिंचवाने की इच्‍छा जाहिर की. इसके बाद जो हुआ आप इस वीडियो में देख सकते हैं. इस वीडियो voompla नाम के इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया गया है.

वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक फैन सोनू निगम के साथ सेल्‍फी लेने की इच्‍छा जाहिर करते हैं और उनके कंधे पर हाथ रख देते हैं. सोनू निगम चलते-चलते रुक जाते हैं और फैन का हाथ उठाकर मरोड़ देते हैं.

सोनू निगम के इस रियेक्‍शन से वहां मौजूद सभी लोग सहम जाते हैं. हालांकि अगले ही पल सोनू निगम फैन का हाथ छोड़कर उसके कंधे पर हाथ रख देते हैं और सेल्‍फी खिंचवाते हैं. इससे सिंगर के साथ वहां मौजूद सभी लोग हंसने लगते हैं. दरअसल सोनू निगम अपने फैन के साथ मजाक कर रहे थे.

बता दें कि सोनू निगम बॉलीवुड में अपने बयानों को लेकर भी सुर्खियों में बने रहते हैं. हाल ही में सोनू निगम ने कहा था कि भारतीय सिंगर्स को गाना गाने के लिए म्‍यूजिक कंपनियों को पैसे देने पड़ते हैं और तभी उन्‍हें गाने की अनुमति मिलती है. सोनू ने अपने बयान में यह भी कहा था कि भारत की अपेक्षा पाकिस्तान में गायकों की अच्छी स्थिति है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version