कपिल शर्मा ने पीएम मोदी से मांगी माफी, ये है वजह

कपिल शर्मा अपने कॉमेडी शो ‘द कपिल शर्मा शो’ को लेकर सुर्खियों में हैं. इस शो के जरिये वे अपने फैंस के लिए कॉमेडी का डोज लेकर आते हैं. इस शो से हटकर उनका विवादों से भी पुराना नाता रहा है. हाल ही में शो के दौरान कपिल शर्मा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से माफी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 28, 2019 2:20 PM
an image

कपिल शर्मा अपने कॉमेडी शो ‘द कपिल शर्मा शो’ को लेकर सुर्खियों में हैं. इस शो के जरिये वे अपने फैंस के लिए कॉमेडी का डोज लेकर आते हैं. इस शो से हटकर उनका विवादों से भी पुराना नाता रहा है. हाल ही में शो के दौरान कपिल शर्मा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से माफी मांगी. बीती रात ऑनएयर हुए एपिसोड में कपिल शर्मा नेशनल टीवी पर पीएम मोदी से माफी मांगते नजर आये. दरअसल इस हफ्ते उनके शो में अनिल कपूर, सोनम कपूर, जूही चावला और राजकुमार राव बतौर गेस्‍ट पहुंचे थे.

शो में कपिल शर्मा ने राजकुमार राव से पूछा आपने पीएम मोदी से मुला‍कात की, क्‍या मेरे बारे में कोई बात हुई. इसपर राजकुमार राव ने जवाब दिया- जब मैं पीएम मोदी से मिला तो वो आपके बारे में नाराज हो रहे थे. सुना है कोई ट्वीट कर दिया था आपने.

राजकुमार राव को जवाब सुनते ही कपिल शर्मा ने पीएम मोदी से माफी मांगी. वहीं शो में मौजूद नवजोत सिंह सिद्धू ने कपिल शर्मा की चुटकी लेते हुए कहा कि रात में 12 बजे ट्वीट करने का यह नतीजा होता है.

आपको बता दें कि कपिल शर्मा ने साल 2016 में कपिल शर्मा ने ट्वीट कर कहा था कि वह हर साल सरकार को 15 करोड़ रुपये का टैक्‍स देते हैं फिर भी मुंबई में अपने ऑफिस के लिए उन्‍हें बीएमसी को 5 लाख रुपये घूस देनी पड़ेगी. ये हैं आपके अच्‍छे दिन ?’ इससे पहले कपिल शर्मा की भी पीएम मोदी से मुलाकात हुई थी.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version