स्विट्जरलैंड के सबसे महंगे होटल में आकाश अंबानी और श्लोका मेहता की प्री वेडिंग सेरेमनी शुरू, जानें खासियत

नेशनल कंटेंट सेलदेश के सबसे अमीर शख्स मुकेश अंबानी के बेटे आकाश अंबानी नौ मार्च को श्लोका मेहता संग सात फेरे लेंगे. शादी से पहले स्विटजरलैंड के सेंट मॉरिट्ज में शनिवार से प्री वेडिंग सेरेमनी की शुरूआत हुई. इसके लिए अंबानी परिवार ने सेंट मॉरिट्ज के सबसे महंगे होटल बैडरट पैलेस को हायर किया है.... […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 24, 2019 8:44 AM
an image

नेशनल कंटेंट सेल
देश के सबसे अमीर शख्स मुकेश अंबानी के बेटे आकाश अंबानी नौ मार्च को श्लोका मेहता संग सात फेरे लेंगे. शादी से पहले स्विटजरलैंड के सेंट मॉरिट्ज में शनिवार से प्री वेडिंग सेरेमनी की शुरूआत हुई. इसके लिए अंबानी परिवार ने सेंट मॉरिट्ज के सबसे महंगे होटल बैडरट पैलेस को हायर किया है.

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो अंबानी परिवार ने इस हफ्ते के लिए होटल की बुकिंग की है. आकाश अंबानी की प्री वेडिंग पार्टी में करीब 500 मेहमानों को निमंत्रण दिया गया है, जिसमें न केवल देश से बल्कि दुनिया के कोने-कोने से मशहूर हस्तियां शामिल होंगी. रविवार की शाम 5.30 बजे से लेकर सुबह दो बजे तक पार्टी चलेगी. पार्टी में इंडियन म्यूजिक परफॉर्मेंस होगा.

लंदन की एक इवेंट मैनेजमेंट कंपनी ने इस पार्टी का पूरा अरेंजमेंट तैयार किया है. मेहमानों को ले जाने के लिए दो एयरक्राफ्ट्स का इंतजाम किया गया है. करण जौहर पहले से ही सेंट मोरिट्ज में हैं, वहीं रणबीर कपूर भी पार्टी में होंगे. प्रियंका चोपड़ा के भी पार्टी में होने की उम्मीद है.

खासियत

6000 फीट की ऊंचाई पर स्थित है यह होटल

98,500 रुपये है एक कमरे में ठहरने का खर्च

3,08,939 रुपये सबसे महंगे सुइट का किराया

10 मिनट का ड्रोन शो होगा सेरेमनी का मुख्य आकर्षण

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version