”बिना छाती पीटे भी आप देशभक्त हो सकते हैं…”

मुंबई : फिल्मकार रॉबी ग्रेवाल ने कहा कि उनकी आने वाली जासूसी थ्रिलर फिल्म ‘रोमियो अकबर वॉल्टर’ (रॉ) में उन्होंने अपनी बात को रखने के लिए अंध-राष्ट्रभक्ति का सहारा नहीं लिया है.... इस फिल्म में जॉन अब्राहम ने जासूस की भूमिका निभायी है. निर्देशक ने कहा कि फिल्म में पाकिस्तान के अधिकारियों को ‘खराब व्यक्ति’ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 28, 2019 7:59 PM
feature

मुंबई : फिल्मकार रॉबी ग्रेवाल ने कहा कि उनकी आने वाली जासूसी थ्रिलर फिल्म ‘रोमियो अकबर वॉल्टर’ (रॉ) में उन्होंने अपनी बात को रखने के लिए अंध-राष्ट्रभक्ति का सहारा नहीं लिया है.

इस फिल्म में जॉन अब्राहम ने जासूस की भूमिका निभायी है. निर्देशक ने कहा कि फिल्म में पाकिस्तान के अधिकारियों को ‘खराब व्यक्ति’ के रूप में पेश नहीं किया गया है, जैसा कि देशभक्ति पर बनी फिल्मों में प्राय: पेश किया जाता है.

निर्देशक ने कहा, अंध-राष्ट्रभक्ति और देशभक्ति दो अलग अलग चीजें हैं. यह अंध-राष्ट्रभक्ति पर आधारित फिल्म नहीं है. आप छाती पीटे बिना भी बेहतर राष्ट्रभक्त हो सकते हैं.

इस फिल्म के निर्माण के पीछे मेरी कोशिश है कि आपको भारतीय होने पर गर्व हो. रॉबी ने कहा कि लोगों को देश के लिए प्रेम का एहसास कराने के लिए ‘शोर’ मचाने की कोई आवश्यकता नहीं है और फिल्मकार को उस बात को पकड़ना चाहिए जिससे लोगों को इसका अहसास कराया जा सके.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version