नीना गुप्‍ता ने की दामाद की तारीफ, कहा- बेटी का तलाक का फैसला बड़ा झटका था

फैशन डिजायनर मसाबा गुप्ता पिछले कुछ दिनों से अपने तलाक के खबरों को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं. उन्होंने एक महीने पहले ही तलाक की अर्जी दी है. पिछले साल अगस्त में ही खबरें आई थी कि मसाबा अपने पति मधु मंटेना से तलाक ले रही हैं. इसके बाद दोनों के केस का ट्रायल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 19, 2019 8:52 AM
an image

फैशन डिजायनर मसाबा गुप्ता पिछले कुछ दिनों से अपने तलाक के खबरों को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं. उन्होंने एक महीने पहले ही तलाक की अर्जी दी है. पिछले साल अगस्त में ही खबरें आई थी कि मसाबा अपने पति मधु मंटेना से तलाक ले रही हैं. इसके बाद दोनों के केस का ट्रायल चल रहा था. जिसके बाद पिछले महीने उन्होंने तलाक की अर्जी दी. अब मसाबा की मां और जानीमानी एक्ट्रेस नीना गुप्ता ने राजीव मसंद के चैट शो में बेटी के तलाक की खबरों को लेकर प्रतिक्रिया दी है.

नीना गुप्ता ने खुलासा किया कि यह खबर उनके लिए भी काफी हैरान करनेवाली थी. ‘बधाई हो’ अभिनेत्री ने कहा कि, किसी भी दूसरी मां की तरह मैंने उसे कहा के कोई भी फैसला जल्दबाजी में मत लेना.

उन्होंने आगे कहा,‘ इस बारे मे सोच लो क्योंकि मैं और मेरे पति दोनों मधु से बेहद प्यार करते हैं. वो बहुत अच्छा इंसान है और हम उसे पसंद करते हैं. लेकिन नहीं बना तो नहीं बना…‘

नीना गुप्ता ने कहा कि, हमने बोला इस बात को सोचो, ऐसा ने हो कि यह एक जल्दबाजी में लिया गया फैसला हो. उन्होंने इस बारे में सोचा और उनके लिए यह एक बहुत बडा झटका था.

गौरतलब है कि मसाबा ने मधु मंटेना से साल 2015 में शादी की थी लेकिन शादी के तीन साल बाद ही दोनों ने अलग होने का फैसला किया. मसाबा ने पिछले साल अगस्त महीने में ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी थी कि उन्होंने मधु से अलग होने का फैसला किया है और दोनों आपसी ने एकदूसरे का सम्मान करते हुए यह निर्णय लिया है.

हालांकि इसके बाद ऐसी खबरें आने लगी थीं कि दोनों की अलग होने की वजह मधु के मसाबा को धोखा देना है. इन खबरों को लेकर मधु को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जाने लगा.लेकिन मसाबा ने ट्वीट कर ऐसी खबरों का गलत ठहराया और ट्वीट किया कि मधु के चरित्र के बारे में कुछ भी नहीं सुनेंगी क्योंकि ऐसी बातें बेबुनियाद और झूठी हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version