#MetGala2019: सितारों का अजीबो-गरीब फैशन, सोशल मीडिया पर उड़ रहा मजाक
Met Gala 2019 की शुरुआत न्यूयॉर्क में 6 मई से हो गई है. इस बार इवेंट का थीम Camps: Notes on fashion रखा गया है. बॉलीवुड की दो सुंदरियां प्रियंका चोपड़ा और दीपिका पादुकोण भी रेड कारपेट पर शिरकत करने पहुंची हैं. प्रियंका ने जहां अपने बार्बी लुक से लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा […]
By Prabhat Khabar Digital Desk | May 7, 2019 1:49 PM
Met Gala 2019 की शुरुआत न्यूयॉर्क में 6 मई से हो गई है. इस बार इवेंट का थीम Camps: Notes on fashion रखा गया है. बॉलीवुड की दो सुंदरियां प्रियंका चोपड़ा और दीपिका पादुकोण भी रेड कारपेट पर शिरकत करने पहुंची हैं. प्रियंका ने जहां अपने बार्बी लुक से लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा वहीं प्रियंका ने अपने बोल्ड मेकअप लुक से बरबस ही लोगों को हैरान कर दिया. किम करदाशियां, केटी पेर, कार्डी बी और लेडी गागा ने अपने लुक्स से सबका ध्यान खींचा.
अब इन सितारों की तसवीरें सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद उनके ड्रेसेज पर फनी मीम्स बन रहे हैं. हॉलीवुड स्टार केटी पेरी की ड्रेस को लैम्प ड्रेस को इमोजी बनाकर चीयर किया जा रहा है.