Kasautii Zindagii Kay 2 : मि. बजाज के किरदार में नजर आ सकते हैं करण सिंह ग्रोवर

टीवी सीरीयल ‘कसौटी जिंदगी की 2’ में जल्‍द ही कोमोलिका (हीना खान) का पर्दाफाश होनेवाला है. वहीं अनुराग बासु (पार्थ समथान) और प्रेरणा (एरिका फर्नांडीज) फिर एकदूसरे के करीब आ रहे हैं. कोमोलिका अपनी सबसे बड़ी दुश्‍मन प्रेरणा को बासु परिवार से बाहर खदेड़ने की पूरी कोशिश कर रही है लेकिन अनुराग किसी ने किसी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 16, 2019 9:27 AM
an image

टीवी सीरीयल ‘कसौटी जिंदगी की 2’ में जल्‍द ही कोमोलिका (हीना खान) का पर्दाफाश होनेवाला है. वहीं अनुराग बासु (पार्थ समथान) और प्रेरणा (एरिका फर्नांडीज) फिर एकदूसरे के करीब आ रहे हैं. कोमोलिका अपनी सबसे बड़ी दुश्‍मन प्रेरणा को बासु परिवार से बाहर खदेड़ने की पूरी कोशिश कर रही है लेकिन अनुराग किसी ने किसी तरह से प्रेरणा को मुसीबत से बाहर निकाल ही लेता है. दूसरी तरफ शो में एक नये किरदार की इंट्री होने जा रही है. दर्शकों को मिस्‍टर ऋषभ बजाज का बेसब्री से इंतजार है.

मिस्‍टर बजाज के लिए कई कलाकारों के नामों की चर्चा हो रही है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, पहले इस करेक्‍टर के लिए करण वाही का नाम सामने आ रहा था. लेकिन अब खबरें है कि इस रोल के लिए करण सिंह ग्रोवर को अप्रोच किया गया है.

पिंकविला ने सूत्र के हवाले से लिखा,’ करण सिंह ग्रोवर को एकता कपूर ने मिस्‍टर बजाज के किरदार के लिए अप्रोच किया है. करण कॉन्‍ट्रैक्‍ट साइन करने की प्रोसेस में है. इसकी शूटिंग 17 मई से शुरू हो सकती है. करण जल्‍द ही शो में इंट्री कर सकते हैं.’ बता दें कि करण की बड़ी फैन फ्लोविंग है.

करण सिंह ग्रोवर अगर कॉन्‍ट्रैक्‍ट साइन करेंगे तो टीवी की दुनिया में उनका कमबैक होगा. वे पिछले काफी से छोटे और बड़े पर्दे से गायब हैं. करण ने साल 2016 में बॉलीवुड अभिनेत्री बिपाशा बसु से शादी की थी. इसके बाद से वे पर्दे पर नजर नहीं आये हैं. करण ‘दिल मिल गए’ और ‘कुबूल है’ जैसे हिट शो में नजर आ चुके हैं. इसके अलावा वे ‘अलोन’ और ‘हेट स्‍टोरी 3’ फिल्‍म में भी दिखे थे.

गौरतलब है कि, कसौटी जिंदगी की में मिस्‍टर बजाज का किरदार रोनित रॉय ने निभाया था. यह किरदार लोगों के दिमाग पर आज भी छाया है. रोनित रॉय की एक्टिंग को खूब सराहा गया था और वे इस किरदार से हिट हो गये थे.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version