The Extraordinary Journey of the Fakir के बाद आनंद एल राय के साथ फिल्म करेंगे धनुष

मुंबई : दक्षिण के सितारे धनुष ने मंगलवार को कहा कि वह ‘रांझणा’ के निर्देशक आनंद एल राय के साथ जल्द काम करेंगे. दक्षिण में सफल कैरियर के बाद अभिनेता ने 2013 की सुपरहिट रोमांटिक फिल्म ‘रांझणा’ से हिन्दी फिल्म में शुरुआत की थी.... फिल्म में उनके साथ सोनम कपूर भी थीं. धनुष ने पत्रकारों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 4, 2019 7:38 PM
an image

मुंबई : दक्षिण के सितारे धनुष ने मंगलवार को कहा कि वह ‘रांझणा’ के निर्देशक आनंद एल राय के साथ जल्द काम करेंगे. दक्षिण में सफल कैरियर के बाद अभिनेता ने 2013 की सुपरहिट रोमांटिक फिल्म ‘रांझणा’ से हिन्दी फिल्म में शुरुआत की थी.

फिल्म में उनके साथ सोनम कपूर भी थीं. धनुष ने पत्रकारों से कहा, मैं कुछ समय में आनंद एल राय के साथ काम करूंगा. मैं हिन्दी फिल्म करने जा रहा हूं. इसकी घोषणा जल्द होगी.

‘रांझणा’ के बाद अभिनेता ‘शमिताभ’ में दिखे थे और उन्होंने कहा कि वह बॉलीवुड में सही ‘पटकथा’ का इंतजार कर रहे हैं. धनुष अपनी अंतरराष्ट्रीय फिल्म ‘द एक्स्ट्राऑर्डिनरी जर्नी ऑफ द फकीर’ के ट्रेलर लॉन्च के मौके पर बोल रहे थे.

फिल्म का निर्देशन केन स्कॉट ने किया है और यह रोमेन प्यूर्टोलास के उपन्यास ‘द एक्स्ट्राऑर्डिनरी जर्नी ऑफ द फकीर हू गॉट ट्रैप्ड इन एन आइकिया वार्डरोब’ पर आधारित है. यह फिल्म 21 जून को रिलीज होने वाली है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version