फीफा इ-वर्ल्ड कप का फाइनल दो अगस्त से लंदन में, दुनिया भर के 32 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे
ऑनलाइन फुटबॉल गेम पर आधारित 15वें फीफा इ वर्ल्ड का आयोजन इस बार लंदन में किया जायेगा. दो से चार अगस्त तक आयोजित इस गेम के फाइनल राउंड में दुनिया भर की करीब 32 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं. विजेता को करीब 250,000 अमेरिकी डॉलर यानी 1.72 करोड़ रुपये मिलेंगे. वहींउपविजेता को एक लाख अमेरिकी […]
By Prabhat Khabar Digital Desk | July 28, 2019 9:44 AM
ऑनलाइन फुटबॉल गेम पर आधारित 15वें फीफा इ वर्ल्ड का आयोजन इस बार लंदन में किया जायेगा. दो से चार अगस्त तक आयोजित इस गेम के फाइनल राउंड में दुनिया भर की करीब 32 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं. विजेता को करीब 250,000 अमेरिकी डॉलर यानी 1.72 करोड़ रुपये मिलेंगे. वहींउपविजेता को एक लाख अमेरिकी डॉलर यानी 68.86 लाख रुपये मिलेंगे.
16 वर्षीय डुल्लेन माइक सबसे युवा खिलाड़ी के तौर पर इस टूर्नामेंट में हिस्सा ले रहे हैं. फीफा की ओर से इसका आयोजन हर बार किया जाता है.इसमें प्रोफेशनल फुटबॉल क्लब जैसे एजेक्स, मेलबर्न सिटी, न्यूयॉर्क सिटी, पेरिस सेंट जर्मेन सहित कई क्लब टीमें हिस्सा लेती हैं. सबसे अधिक छह बार जर्मनी की टीम ने इस विश्व कप में हिस्सा ली है, दूसरे स्थान पर ब्राजील (5 बार) और इंग्लैंड (तीन बार) हैं.