Friendship Day: होटल से शैंपू चुराती हैं दीपिका पादुकोण, बेस्टफ्रेंड ने खोला राज

बॉलीवुड की ‘मस्तानी’ दीपिका पादुकोण की एक ऐसी आदत के बारे में बात सामने आयी है, जिसे जानकर आप चौंक जाएंगे. सुपरस्टार दीपिका पादुकोण को होटलों के बाथरूम से शैंपू की बोतलें चुराने की आदत है. यह राज अभिनेत्री की एक दोस्त स्नेहा रामचंदर ने फ्रेंडशिप डे से पहले अपनी वेबसाइट पर जारी एक नोट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 3, 2019 8:42 PM
an image

बॉलीवुड की ‘मस्तानी’ दीपिका पादुकोण की एक ऐसी आदत के बारे में बात सामने आयी है, जिसे जानकर आप चौंक जाएंगे. सुपरस्टार दीपिका पादुकोण को होटलों के बाथरूम से शैंपू की बोतलें चुराने की आदत है. यह राज अभिनेत्री की एक दोस्त स्नेहा रामचंदर ने फ्रेंडशिप डे से पहले अपनी वेबसाइट पर जारी एक नोट में खोला है.

बचपन से दीपिका की दोस्त रही स्नेहा ने लिखा- क्या आप किसी ऐसे व्यक्ति को जानते हैं जो जब भी घूमने जाये, आपके लिए होटल से शैंपू की छोटी-छोटी बोतलें चुराए. मेरा मतलब है इकट्ठी करे. क्योंकि उसे पता है कि आपको वो पसंद हैं? मैं जानती हूं! मैं जानती हूं! मेरी प्यारी दोस्त, डीपी (दीपिका पादुकोण). हम जैसे दोस्तों के लिए यह खुशी का दिन है. मैंने ये पिछले 30 सालों से देखा है. मैं तुमसे प्यार करती हूं लड़की.

स्नेहा ने दीपिका के बारे में कई दिलचस्प बातें कीं. उन्होंने इस नोट में लिखा कि कैसे दीपिका उनकी जिंदगी में एक सुखद आलिंगन और चॉकलेट के गरम कप जैसी हैं. कोई ऐसा, जिससे आप घंटों तक बात कर सकते हैं और जिसके साथ शांत बैठे हुए भी आप खुश रहें. कोई ऐसा जिसकी आंखें बेहद दयालु हैं. जो तुम्हें देखे, तो लगता है कि वो तुम्हारा बहुत ख्याल रखता है.

स्नेहा ने दीपिका के बारे में यह भी बताया कि उसे हर चीज को सलीके से रखने का इतना शौक है कि उनकी फेवरेट चीज लेबल मेकर है. वो कभी भी तुम्हारे घर को ठीकठाक करने के लिए तैयार हो जाए.

बहरहाल, फिल्म फ्रंट की बात करें तो दीपिका मेघना गुलजार की फिल्म ‘छपाक’ में दिखाई देंगी जो रिलीज के लिए तैयार है. इस फिल्म में वह एसिड अटैक पीड़ित लक्ष्मी अग्रवाल की भूमिका निभा रही हैं. इसके अलावा वह कपिल देव की बायोपिक ’83’ में पति रणवीर के साथ नजर आयेंगी.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version