”द कपिल शर्मा में शो” में दिखने वाले कीकू शारदा पर धोखाधड़ी का आरोप, केस दर्ज

कपिल शर्मा के शो ‘द कपिल शर्मा शो’ में बच्‍चा यादव का किरदार निभा रहे कीकू शारदा मुश्किल में फंसते नजर आ रहे हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, डायरेक्‍टर नितिन कुलकर्णी ने कीकू शारदा समेत 5 और लोगों पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया है. नितिन कुलकर्णी ने 6 लोगों के खिलाफ शिकायत भी दर्ज कराई है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 6, 2019 3:25 PM
feature

कपिल शर्मा के शो ‘द कपिल शर्मा शो’ में बच्‍चा यादव का किरदार निभा रहे कीकू शारदा मुश्किल में फंसते नजर आ रहे हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, डायरेक्‍टर नितिन कुलकर्णी ने कीकू शारदा समेत 5 और लोगों पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया है. नितिन कुलकर्णी ने 6 लोगों के खिलाफ शिकायत भी दर्ज कराई है. आरोप है कि कीकू शारदा और अन्य लोग मुंबई फेस्ट नामक चैरिटेबल ट्रस्ट से जुड़े हैं और उन्होंने 50.70 लाख रुपये का धोखाधड़ी किया है.

हालांकि कीकू शारदा ने सभी आरोपों को सिरे से खारिज किया है. उन्‍होंने कहा कि वे चैरिटेबल ट्रस्‍ट से जुड़ा नहीं हूं. हालांकि, एफआईआर में उनका नाम है. नितिन कुलकर्णी ने अंबोली पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है.

कीकू शारदा ने इन आरोपों पर कहा,’ मैंने बाकी सेलेब्रिटीज की तरह इवेंट अटैंड किया था. मैं मुंबई फेस्‍ट का सदस्‍य नहीं हूं. हालांकि मेरे पास सेक्रेटरी थे. बिना किसी कारण से मेरा नाम घसीटा जा रहा है.’

पुलिस के मुताबिक, कुलकर्णी को पिछले साल मुंबई के बीकेसी के एमएमआरडीए ग्राउंड में होने वाले द मुंबई फेस्ट आयोजन का सेट डिजाईन करने का काम सौंपा गया था. कुलकर्णी ने अपनी शिकायत में कहा, उसके और ट्रस्‍ट के बीच एक समझौता हुआ था, लेकिन कभी भी उसे डॉक्‍यमेंट की कॉपी नहीं मिली. जो पैसे देने का वादा किया गया था उसका भुगतान नहीं किया गया.50.70 लाख रुपये का जो चेक दिया गया था वो बाउंस हो गया था.

बता दें कि, कीकू शारदा के पिता अमरनाथ शारदा ट्रस्‍ट के सचिव हैं, लेकिन कॉमेडियन ने दावा किया है कि वे इस ट्रस्‍ट से जुड़े ही नहीं हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version