”तारक मेहता” में सोनू की भूमिका में पलक

लोकप्रिय धारावाहिक ‘तारक मेहता’ में भिड़े और माधवी की बेटी ‘सोनू’ के किरदार में पलक सिधवानी एंट्री ले रही हैं. अब तक की कहानी में सोनू अपनी पढ़ाई के लिए घर से दूर रहती है, जो अब वो अपने माता-पिता को सरप्राइज देने के लिए गोकुलधाम सोसायटी वापस आ रही है. पिछले दिनों शो में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 1, 2019 7:26 AM
an image

लोकप्रिय धारावाहिक ‘तारक मेहता’ में भिड़े और माधवी की बेटी ‘सोनू’ के किरदार में पलक सिधवानी एंट्री ले रही हैं. अब तक की कहानी में सोनू अपनी पढ़ाई के लिए घर से दूर रहती है, जो अब वो अपने माता-पिता को सरप्राइज देने के लिए गोकुलधाम सोसायटी वापस आ रही है. पिछले दिनों शो में सोनू की झलकियां दिखी थीं, जिसमें वह फोन पर अपने माता-पिता को सरप्राइज देने के लिए टप्पू सेना की मदद मांग रही है.

चाइल्ड एक्ट्रेस पलक कहती हैं- ”मैं इस लोकप्रिय शो का हिस्सा बन कर बहुत उत्साहित हूं. मैं नीला टेलीफिल्म्स, खासकर असीत सर की आभारी हूं, जिन्होंने मुझ पर विश्वास किया और सोनू के किरदार के लिए चुना. मैं खुद बचपन से यह शो देखती आयी हूं. अब यकीन नहीं हो रहा कि मैं भी अब इस शो में हूं और मैं भी लोगों को हंसाऊंगी. मैं सोनू के किरदार में ढलने की पूरी कोशिश करूंगी और टप्पू सेना तथा गोकुलधाम सोसायटी का हिस्सा बन जाऊंगी.”

बता दें कि हाल में 20 अगस्त को इस शो ने 2800 ‘हैप्पीसोड्स’ पूरे कर लिये हैं और 28 जुलाई को 12वें वर्ष में प्रवेश लिया है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version