‘द कपिल शर्मा शो’ के कॉमेडियन कीकू शारदा बीते दिनों छुट्टियां मनाने के लिए ‘बाली’ रवाना हुए थे. लेकिन बाली में उनके साथ कुछ ऐसा हुआ जिसके बाद सोशल मीडिया पर उनकी चर्चा हो रही है. हाल ही में कीकू शारदा ने अपने ट्विटर अकांउट से एक फोटो शेयर करते हुए एक वाक्या शेयर किया है. दरअसल कीकू शारदा ने बाली में अपनी चाय और कॉफी का बिल सोशल मीडिया पर शेयर किया है. उन्हें एक कप चाय और कॉफी के 78,650 पैसे देने पड़े हैं. उनके इस ट्वीट पर यूजर्स जमकर मजे ले रहे हैं.
कीकू शारदा ने ट्वीट किया,’ एक कैपेचीनो और चाय की कीमत 78,650 रुपये… लेकिन मैं शिकायत नहीं कर रहा हूं, मैं बाली में हूं, अगर इस पैसे को भारतीय करेंसी में कंन्वर्ट करेंगे तो सिर्फ 400 रूपए होंगे. #मंहगाई.’
दरअसल, बाली में कीकू शारदा ने एक कप चाय और कॉफी पी है, उस रकम को भारतीय करंसी में कंवर्ट करें तो वह महज 400 रुपये है. बाली में 78,650 इंडोनेशियन करंसी है जिसका मतलब भारत में 400 रुपये होता है. फिलहाल कीकू शारदा भारत लौट आये हैं लेकिन लोग उनके इस ट्वीट पर जमकर रियेक्ट कर रहे हैं.
एक यूजर ने लिखा,’ भाई इतने में तो चंदू भाई की 40 चाय आ जाती और पैसे भी नहीं देने पड़ते.’ एक और यूजर ने लिखा,’ दो कप के 400 रुपए भी ज्यादा है, गुजरात मे 15 रुपये में जबरदस्त काठियावाड़ी चाय मिलती है 😛, कभी तो आओ गुजरात में 😁.- एक यूजर ने लिखा,’ डरा ही दिया आपने तो.’ एक और यूजर ने लिखा,’ 400rs me to 80cup chay मिलेगी वो भी मलाई मार के कभी तो आइए महादेव की नगरी, घाटों के शहर काशी (बनारस) में.’
कीकू शारदा ने जो जो पोस्ट शेयर किया है उस बिल में उन्होंने एक कप चाय के लिए 30 हजार रुपये और एक कैपेचीनो के लिए 35 हजार रुपये चुकाये. यानी कुल मिलाकर उन्हें 78,650 का बिल चुकाना पड़ा.