अमीषा पटेल से पहले ये एक्ट्रेस बनने वाली थीं ”Bigg Boss 13” की मालकिन
Bigg Boss 13 के इस सीजन की रविवार को शानदार ओपनिंग हुई और बिग बॉस के घर में 13 कंटेस्टेंट ने धमाकेदार इंट्री की. इस बार शो में कई बड़े बदलाव किये गये हैं. घर में इस बार पुरुषों के मुकाबले महिलाओं की संख्या ज्यादा है. वहीं कंटेस्टेंट की ड्यूटीज में तय कर दी गई […]
By Prabhat Khabar Digital Desk | October 1, 2019 8:47 AM
Bigg Boss 13 के इस सीजन की रविवार को शानदार ओपनिंग हुई और बिग बॉस के घर में 13 कंटेस्टेंट ने धमाकेदार इंट्री की. इस बार शो में कई बड़े बदलाव किये गये हैं. घर में इस बार पुरुषों के मुकाबले महिलाओं की संख्या ज्यादा है. वहीं कंटेस्टेंट की ड्यूटीज में तय कर दी गई है. एक और बदलाव करते हुए बिग बॉस ने बॉलीवुड अभिनेत्री अमीषा पटेल को घर की मालकिन बनाया है जो समय समय पर घरवालों से टास्क करायेंगी. अब खुलासा हुआ है कि अमीषा पटेल से पहले कोई और मालकिन के किरदार में नजर आनेवाली थीं.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अमीषा पटेल बिग बॉस 13 की मालकिन के लिए पहली पसंद नहीं थीं. अमीषा पटेल से पहले यह ऑफर बॉलीवुड अभिनेत्री मल्लिका शेरावत को मिला था. पहले उन्हें यह रोल ऑफर हुआ था.
दरअसल मेकर्स चाहते थे कि इस बार घर में कोई ऐसी एक्ट्रेस मालकिन बनकर आये जो कंटेस्टेंट के साथ रहे और शो को मसाला भी दे सके. इसके लिए मल्लिका शेरावत का नाम सबसे पहले आया था. लेकिन जब उन्हें यह रोल ऑफर हुआ तो उन्होंने मोटी रकम की डिमांड की. कई मीटिंग्स के बाद जब बात नहीं बन पाई तो यह किरदार अमीषा पटेल की झोली में आया.
Maalkin ke aane se sab ka dil hua bekaraar, dekhna na bhuliye #BiggBoss13 aaj raat 10:30 baje.
फिलहाल अमीषा पटेल बिग बॉस हाउस में धमाकेदार इंट्री कर चुकी हैं. एक प्रोमो वीडियो में अमीषा पटेल घर के सभी सदस्यों से कहती नजर आ रही हैं कि अगर राशन चाहिये तो काम तो करना पड़ेगा. उन्होंने घरवालों को एक टास्क दिया, जिसमें किसी एक चीज को मुंह रखकर एकदूसरे को पास करना था.