Gangubai Kathiawadi: संजय लीला भंसाली की नयी फिल्म में माफिया डॉन बनेंगी आलिया भट्ट

मुंबई : फिल्म अभिनेत्री आलिया भट्ट (Alia Bhatt) निर्देशक संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) की आगामी फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ (Gangubai Kathiawadi) में मुख्य भूमिका निभाने जा रही हैं. यह फिल्म 11 सितंबर, 2020 को रिलीज होगी.... निर्माताओं के अनुसार, जयंतीलाल गडा की पेन इंडिया लिमिटेड के साथ भंसाली फिल्म का सह-निर्माण करेंगे. इस घोषणा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 16, 2019 6:27 PM
an image

मुंबई : फिल्म अभिनेत्री आलिया भट्ट (Alia Bhatt) निर्देशक संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) की आगामी फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ (Gangubai Kathiawadi) में मुख्य भूमिका निभाने जा रही हैं. यह फिल्म 11 सितंबर, 2020 को रिलीज होगी.

निर्माताओं के अनुसार, जयंतीलाल गडा की पेन इंडिया लिमिटेड के साथ भंसाली फिल्म का सह-निर्माण करेंगे. इस घोषणा के एक महीने पहले आलिया ने कहा था कि वह प्रतिष्ठित फिल्म निर्माता के साथ बहुत जल्द काम करने वाली हैं.

भंसाली के निर्देशन में बनने वाली, ‘इंशाअल्लाह’ (Inshallah) को अगस्त में ठंडे बस्ते में डाल दिया गया. इस फिल्म में आलिया और सलमान खान मुख्य भूमिका निभाने वाले थे.

बहरहाल,आलिया भट्ट की यह फिल्‍म मुंबई के माफिया पर केंद्रित है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्‍म की कहानी मशहूर लेखक एस हुसैन जैदी की किताब ‘माफिया क्‍वींस ऑफ मुंबई’ (Hussain Zaidi’s book ‘Mafia Queens of Mumbai’) से ली गई है.

फिल्‍म में आलिया भट्ट मुंबई की खतरनाक महिला माफिया गंगूबाई का रोल निभाएंगी. फिल्‍म की शूटिंग इसी माह से शुरू होने की बात कही जा रही है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version