नेहा कक्कड़ लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं. इनदिनों वह टीवी रियेलिटी सिगिंग शो इंडियन आइडल 11 को जज कर रही हैं. नेहा कक्कड़ के अलावा अनु मलिक को विशाल ददलानी भी शो के जज हैं. हाल ही में ऑडिशन राउंड के दौरान नेहा कक्कड़ के साथ कुछ ऐसा हुआ जिसने अनु मलिक और विशाल ददलानी को हैरत में डाल दिया. दरअसल पिछले दिनों एक कंटेस्टेंट ने नेहा कक्कड़ को जबरदस्ती किस कर लिया जिसके बाद नेहा असहज हो गईं. अब इस पूरे मामले पर विशाल ददलानी का बयान सामने आया है.
विशाल ने यह रिप्लाई एक यूजर के ट्वीट पर किया था. उस फैन ने लिखा था,’ उस उस लड़के को चमाट मारनी चाहिये थी. उसकी हिम्मत कैसे हुई. मुझे उम्मीद है कि उस लड़के को इतनी आसानी से नहीं छोड़ा गया होगा.’
इसके अलावा भी सोशल मीडिया पर कई लोगों ने उनसे पूछा कि, इतना सबकुछ उन्होंने अपने सामने कैसे होने दिया. इसका रिप्लाई करते हुए विशाल ने लिखा,’ मैंने कहा था कि पुलिस को बुलाते हैं लेकिन नेहा ने तय किया कि वह उसे पुलिस को नहीं सौपेंगी. उसे सच में किसी मनोचिकित्सक की जरूरत है. अगर हम कुछ कर सकते हैं तो कोशिश करेंगे कि उसका इलाज हो जाये.’
इसके बाद एक और यूजर ने लिखा,’ आपलोग आनेवाले दिनों में यह सुनिश्चित किजिये कि ऐसा दोबारा न हो.’ बता दें कि, बीते दिनों ऑडिशन में पहुंचे एक कंटेस्टेंट ने नेहा कक्कड़ को अपना बड़ा फैन बताया था. मिलन राजपूत नामक यह शख्स नेहा के लिए कई सारे गिफ्ट्स लेकर आया था. उसने नेहा के नाम का टैटू भी गुदवाया था.
इस फैन की दीवानगी देख नेहा काफी इंप्रेस हुईं. वह उससे मिलने के लिए स्टेज पर आईं और गिफ्ट्स के लिए थैंक्यू कहा. लेकिन नेहा ने उन्हें आभार जताने के लिए गले लगाया तो उस कंटेस्टेंट ने नेहा के गाल पर किस कर लिया. जिसके बाद नेहा दूर हट गईं और असहज हो गईं.