छह साल से गरीबी के कारण नहीं मनायी दीवाली, नेहा कक्कड़ ने दिये एक लाख

सुरेंद्र कुमार/शंकर पोद्दाररजरप्पा : मैंने गरीबी के कारण छह साल से कोई पर्व नहीं मनाया. कैंटीन में बर्तन मांजते वक्त न मुझे होली के उमंग का पता चलता था, न ही पटाखे की आवाज सुनायी पड़ती थी. पिता घूम-घूम कर सामान बेचते थे और मां सिलाई कर पेट पोसती थी. घर में इतने पैसे नहीं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 27, 2019 1:47 AM
an image

सुरेंद्र कुमार/शंकर पोद्दार
रजरप्पा : मैंने गरीबी के कारण छह साल से कोई पर्व नहीं मनाया. कैंटीन में बर्तन मांजते वक्त न मुझे होली के उमंग का पता चलता था, न ही पटाखे की आवाज सुनायी पड़ती थी. पिता घूम-घूम कर सामान बेचते थे और मां सिलाई कर पेट पोसती थी. घर में इतने पैसे नहीं होते थे कि पर्व मना सकूं. यह बातें दुलमी प्रखंड के बयांग गांव के दिवस कुमार नायक ने टीवी-शो इंडियन आइडल के मंच पर जब जजों से कही, तो नेहा कक्कड़ की आंखों से आंसू छलक आये. उन्होंने दिवस को दीपावली के तोहफे के तौरे पर एक लाख रुपये दिये.

साथ ही कहा कि इस बार आप प्रतियोगिता जीत कर पूरे परिवार के लिए तोहफे लेकर फ्लाइट से घर जायें . अनु मलिक ने उससे मंच पर जब पूछा कि इस बार दीपावली पर कैसा महसूस कर रहे हो. यह प्रश्न सुन कर दिवस के दुख भरे दिन जुबां पर आ गये. उसने कहा कि सबसे बड़ी दीपावली तो मेरे लिए आज है. आज मैं आप लोगों के साथ हूं, इससे बड़ी खुशी की बात क्या हो सकती है. प्रतियोगिता के सेकेंड राउंड में पहुंच चुके दिवस के कार्यक्रम का प्रसारण संभवत: दीपावली के दिन किया जा सकता है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version