Drama Comedy फिल्म में साथ दिखेंगे अर्जुन कपूर और रकुल प्रीत

मुंबई : अर्जुन कपूर और रकुल प्रीत सिंह पहली बार किसी ‘ड्रामेडी’ (ड्रामा और कॉमेडी) फिल्म में साथ दिखेंगे. निर्माताओं ने बुधवार को बताया कि फिल्म का नाम अभी तय नहीं हुआ है. टी सीरीज, एम्मे एंटरटेनमेंट और जेए एंटरटेनमेंट संयुक्त रूप से फिल्म का निर्माण कर रही हैं.... निर्देशन के क्षेत्र में पहली बार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 6, 2019 5:38 PM
an image

मुंबई : अर्जुन कपूर और रकुल प्रीत सिंह पहली बार किसी ‘ड्रामेडी’ (ड्रामा और कॉमेडी) फिल्म में साथ दिखेंगे. निर्माताओं ने बुधवार को बताया कि फिल्म का नाम अभी तय नहीं हुआ है. टी सीरीज, एम्मे एंटरटेनमेंट और जेए एंटरटेनमेंट संयुक्त रूप से फिल्म का निर्माण कर रही हैं.

निर्देशन के क्षेत्र में पहली बार कदम रखने वाली काशवी नायर इस फिल्म का निर्देशन करेंगी. उन्होंने इससे पहले 2013 में आयी एक्शन थ्रिलर डी-डे में निखिल आडवाणी की सहायता की थी और टीवी सीरीज ‘पीओडब्लू : बंदी युद्ध के’ में सह निर्देशक के तौर पर काम किया था.

इस फिल्म को सीमापार के जवां होते अदाकारों की प्रेम कहानी के तौर पर देखा जा रहा है. फिल्म की कहानी को अनुजा चौहान, अमितोष नागपाल और नायर ने मिलकर लिखा है.

अर्जुन कपूर ने एक बयान में कहा, मैं एक संयुक्त परिवार में पला बढ़ा हूं इसलिए समझता हूं कि यह प्रेम, ताकत और सहारे का सबसे बड़ा स्तंभ है. यह हमारी फिल्म का सार है जिसका दिल सही जगह पर है. मैं तैयारी के दौरान ही बेहद उत्साहित हूं.

फिल्म का निर्माण इस महीने शुरू होगा और अधिकतर शूटिंग पंजाब और लॉस एंजेलेस में होगी.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version