“मिर्ज़ापुर” के दूसरे सीज़न की झलक आई सामने, ”कालीन भैया” ने किया इंस्टाग्राम पर डेब्यू!

बहुप्रशिक्षित शो "मिर्ज़ापुर सीज़न 1" के लॉन्च की पहली सालगिरह के अवसर पर अमेज़ॅन प्राइम वीडियो ने ‘मिर्ज़ापुर’ के दूसरे सीज़न की झलक शेयर की है. दिलचस्प बात यह है कि पंकज त्रिपाठी उर्फ कालीन भैया ने आज इंस्टाग्राम में अपना डेब्यू भी किया है. वही पंकज त्रिपाठी ने मिर्ज़ापुर की एक साल की सालगिरह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 16, 2019 3:13 PM
an image

बहुप्रशिक्षित शो "मिर्ज़ापुर सीज़न 1" के लॉन्च की पहली सालगिरह के अवसर पर अमेज़ॅन प्राइम वीडियो ने ‘मिर्ज़ापुर’ के दूसरे सीज़न की झलक शेयर की है. दिलचस्प बात यह है कि पंकज त्रिपाठी उर्फ कालीन भैया ने आज इंस्टाग्राम में अपना डेब्यू भी किया है. वही पंकज त्रिपाठी ने मिर्ज़ापुर की एक साल की सालगिरह पर अपनी उत्सुकता साझा करते हुए लिखा, “मिर्जापुर को एक साल हो गया है और यह एक दमदार साल रहा है!’
उन्‍होंने आगे कहा,’ मिर्जापुर वह शो है जिसके माध्यम से मुझे दर्शकों से बेशुमार प्यार और प्रशंसा मिली है. यह शो इस कदर आइकोनिक बन गया है कि मैं जहां भी जाता हूं, मुझे प्रशंसक अक्सर कालीन भैया के नाम से संबोधित करते है.’

पंकज त्र‍िपाठी ने कहा,’ दूसरे सीज़न को लेकर प्रशंसकों के बीच काफी उत्‍सुकता है और लोग मुझसे अक्सर पूछते हैं कि यह कब रिलीज होगी. मैं भी इस सीज़न को लेकर उत्साहित हूं, इसलिए मेरे लिए मिर्जापुर के पहले जन्मदिन पर अपने इंस्टाग्राम की शुरुआत करना और साथ ही मेरे एवं शो के प्रशंसकों के साथ दूसरे सीज़न की झलक साझा करने के लिए है, यह एक उचित विकल्प है!"

पंकज त्रिपाठी ने इंस्टाग्राम पर अपने पहले पोस्ट के रूप में टीज़र शेयर किया है और लिखा है,"हम बनायेंगे instagram को मिर्ज़ापुर #HappyBirthdayMirzapur #MirzapurS2"

बता दें कि यह दो भाइयों की कहानी है जो सत्ता के आईडिया से प्रभावित है, मिर्जापुर भारत के दिल और युवाओं का एक बड़ा चित्रण है. यह एक ऐसी दुनिया है जो नशीली दवाओं, बंदूकें और अयोग्यता से भरी हुई है, जहां जाति, शक्ति, अहंकार और तपस्या से छेड़छाड़ करते हैं और हिंसा ही जीवन का एकमात्र तरीका है.

पुनीत कृष्णा और करण अंशुमान द्वारा रचित, अमेज़ॅन प्राइम वीडियो ओरिजिनल की "मिर्जापुर" गुरमीत सिंह द्वारा निर्देशित है और एक्सेल एंटरटेनमेंट के बैनर के तले बनी यह श्रृंखला रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर द्वारा निर्मित है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version