अरबाज का खुलासा- मलाइका से तलाक के वक्‍त ऐसा था बेटे का रिएक्‍शन

मलाइका अरोड़ा और अरबाज खान ने साल 2017 में तलाक ले लिया था. शादी के 19 साल बाद दोनों के तलाक लेने के फैसले ने हर किसी को चौंका दिया था. हालांकि अलग होने के बाद दोनों एकदूसरे के अच्‍छे दोस्‍त हैं. अब एक इंटरव्‍यू में अरबाज खान ने मलाइका से अलग होने को लेकर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 23, 2019 1:04 PM
feature

मलाइका अरोड़ा और अरबाज खान ने साल 2017 में तलाक ले लिया था. शादी के 19 साल बाद दोनों के तलाक लेने के फैसले ने हर किसी को चौंका दिया था. हालांकि अलग होने के बाद दोनों एकदूसरे के अच्‍छे दोस्‍त हैं. अब एक इंटरव्‍यू में अरबाज खान ने मलाइका से अलग होने को लेकर अपनी बात रखी है.

पिंकविला को दिये एक इंटरव्‍यू में अरबाज ने कहा,’ यह बहुत मुश्किल था, लेकिन यह एक जरूरी कदम था. उस समय हमें यह कदम उठाना ही ठीक लगा.’ इस दौरान अरबाज ने बेटे अरहान के रिएक्‍शन के बारे में भी खुलकर बात की.

अरबाज ने कहा,’ मेरा बेटा उस समय 12 साल का था और वो सारी चीजों को समझ रहा था. वह जानता था कि क्‍या हो रहा है. उसे ज्‍यादा समझाने की जरूरत नहीं पड़ी.’ मलाइका को बेटे की कस्‍टडी मिलने पर अरबाज ने कहा,’ मैं उसके लिए हमेशा खड़ा रहता हूं. मलाइका को उसकी कस्‍टडी मिली थी, मैंने इसके लिए कोई लड़ाई नहीं की क्‍योंकि मुझे लग रहा था उस समस उसे मां की ज्‍यादा जरूरत थी.’

उन्‍होंने आगे कहा,’ वो 17 साल का हो चुका है और जल्‍द ही 18 साल का हो जायेगा. अब वह खुद यह फैसला कर सकता है कि उसे कहां रहना है. वह बहुत ही प्‍यारा है.’ बता दें कि अरहान और मलाइका के बीच एक खास बॉन्डिंग देखने को मिलती है.

बताते चलें कि, मलाइका से अलग होने के बाद अरबाज का नाम जॉर्जिया एंड्रियानी के साथ जुड़ रहा है. दोनों कई मौकों पर एकसाथ देखे जाते हैं. दोनों की शादी की खबरें भी आ रही है, हालांकि दोनों ने इसपर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version