‘बिग बॉस 13’ में बीते दिनों हिमांशी खुराना आसिम का कनेक्शन बनकर आई थीं. जिसके बाद आसिम ने हिमांशी को शादी के लिए प्रपोज कर दिया था जिसे उन्होंने स्वीकार नहीं किया था. हिमांशी ने कहा का कि नेशनल टेलिविजन पर इतना बड़ा फैसला लेना जल्दबाजी होगी.
हालांकि उन्होंने यह कहा था कि वो अच्छे दोस्त हैं. अब हिमांशी घर से बाहर आ गई हैं. उन्होंने स्पॉटब्वॉय से बातचीत में कहा,’ आसिम मुझे लेकर काफी सीरीयस था. उसने मुझे शादी के लिए प्रपोज किया तो मैंने उसे साफ कर दिया कि घर के बाहर जाकर कोई भी फैसला लेंगे.’
उन्होंने आगे कहा,’ उसने (आसिम) मुझसे कहा था कि वह जाकर मुझे कुछ बताना चाहता है क्योंकि वह अभी गेम में हैं.’ जब उनसे पूछा गया कि आसिम का परिवार इस रिश्ते से खुश नहीं है इस बारे में क्या कहेंगी ? इसपर हिमांशी ने कहा,’ मैं इस रिश्ते में नहीं पडूंगी. मैंने आसिम को बताया था कि मुझे सबकुछ ठीकठाक नहीं लग रहा है. उसका परिवार इस रिश्ते के लिए खुश नहीं है. अगर वे इस रिश्ते के खिलाफ हैं तो मैं नहीं चाहती कि उनके बीच कोई दीवार आये.’
हिमांशी ने कहा,’ मेरी मां आसिम को पसंद करती हैं. उन्होंने मुझसे कहा कि मैं जो कुछ भी महसूस करती हूं वो उसे बोल दूं. मैं वैसी लड़की नहीं हूं. परिवार की सहमति जरूरी है. कोई स्वीकार करे तो खुशी से करे नहीं तो कोई बात नहीं. मेरी भी सेल्फ रिस्पेक्ट है. वह बाहर निकलते ही अपने परिवार से लड़ जायें, मैं ये नहीं चाहती.’
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो हिमांशी ने आसिम के भाई उमर को ट्विटर और इंस्टाग्राम से अनफॉलो कर दिया है. इससे साफ जाहिर है कि दोनों के बीच कुछ तो अनबन चल रही हैं.
Mrunal Thakur और धनुष की डेटिंग की खबरें सच या झूठ? साउथ के एक इवेंट में हुई थी पहली मुलाकात
Anupama Twist: अनुपमा ने गौतम के मुंह पर फेंकी कीचड़, दी ये धमकी, अंश-प्रार्थना की शादी में होगा हाई-वोल्टेज ड्रामा
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अरमान संग रिश्ता भूल कृष और तान्या की शादी बचाएगी अभीरा, इस शख्स को बीच में आने से रोकेगी
Most Watched Movies on OTT: देशभक्ति से लेकर फैमिली ड्रामा तक, ओटीटी पर बवाल मचा रही है ये टॉप 5 फिल्में